25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में डूबने की घटनाएं अचानक क्यों बढ़ गयी? जानिए किस लापरवाही ने ली आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान

बिहार में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत पानी में डूबने से हो गयी. मृतकों में अधिकतर बच्चे ही शामिल हैं. अचानक प्रदेश में डूबने की घटनाएं क्यों बढ़ गयी हैं और कौन सी लापरवाही अब भारी पड़ रही है. खासकर कोसी-सीमांचल के क्षेत्र में लोगों की मौत अधिक हुई है. जानिए ताजा घटनाओं के बारे में..

बिहार में मानसून की दस्तक के बाद नदियों व अन्य जलश्रोतों में पानी का स्तर बढ़ चुका है. कई जगह पर इसकी वजह से अप्रिय घटनाएं भी घट रही हैं. पानी में नहाने का शौक भारी पड़ रहा है और इससे मौत की संख्या बढ़ती जा रही हैं. बाढ़ के पानी में डूबने से बिहार में आठ से अधिक लोगों की मौत की ताजा जानकारी सामने आयी है. वहीं अन्य वजहों से भी जमे पानी में डूबने से मौत की घटना घटी है. अररिया जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र में चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. जबकि कटिहार के अमदाबाद व बलिया बेलौन में बाढ़ के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी.हसनगंज में लखनपुर कमला धार में डूबने से एक वृद्ध की मौत तो पूर्णिया जिले के अमौर में बाढ़ के पानी में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गयी. भागलपुर के नवगछिया में एक बच्चे की मौत तो कांवरिया पथ पर एक बच्चे की मौत पानी में डूबने से हो गयी.

कटिहार में बच्चे की मौत

कटिहार के नगर पंचायत बारसोई के वार्ड संख्या 16 स्थित चौंदी में स्नान करने के दौरान तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी है.मृत बच्चे की पहचान शाहनवाज के 7 वर्षीय पुत्र दिलनवाज के रूप में हुई है. मृत बच्चे के पिता ने बताया कि बच्चा के चाचा के घर में शादी थी. इसी दौरान उसकी मां जल्दबाजी में बच्चे को छोड़कर थोड़ी देर के लिए घर आई. इसी क्रम में बच्चा तालाब में डूब गया. वहां उपस्थित लोग उसे बचाने का प्रयास किया. परंतु असफल रहे. बच्चे की मौत हो गयी जिसके बाद शव को परिजनों ने दफना दिया.

कटिहार में भैंस चराने नदी के पार गए बुजुर्ग की मौत

कटिहार में डूबकर जान गंवाने की दूसरी घटना हसनगंज प्रखंड की जगरनाथपुर पंचायत अंतर्गत लखनपुर गांव की है. जहां कमला धार में शनिवार को भैंस चराने नदी के उस पार गये एक 65 वर्षीय वृद्ध की संध्या लौटने क्रम में पांव फिसल जाने से नदी में डूब जाने से मौत हो गयी. मौके पर नदी में शनिवार की देर रात्रि तक काफी खोजबीन करने के बाद शव बरामद नहीं हो सका. मौके पर रविवार की सुबह स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से शव बरामद की गयी. शव के बरामद होते ही परिजनों में हाहाकार मच गया.

Also Read: बिहार में मानसून दिखा कमजोर, भारी बारिश और बाढ़ की आहट के बीच भी जानें सूबे में क्यों है सुखाड़ की आशंका?
पूर्णिया में बाढ़ के पानी में डूबने से किशोरी की हुई मौत

पूर्णिया में बाढ़ के पानी में डूबने से 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी. घटना अमौर थानाक्षेत्र के बकैनिया बरेली पंचायत के वार्ड नंबर 3 कर्बला टोला जलकर की है .ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर में इदरीश उर्फ इद्दु की पुत्री अफसाना पनार नदी पर गयी थी. पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गई. जहां डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों के सहयोग से बच्ची के शव को पानी से निकाला गया.

भागलपुर में बाजार समिति की ओर किये गये गड्ढे में डूबा बच्चा

भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया बाजार समिति की ओर किये गये गड्ढे में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृत बच्चा रंगरा ओपी के भवानीपुर निवासी कोको यादव का पुत्र रोशन कुमार था. बताया गया कि बाजार समिति के पास ही भवानीपुर में कोको यादव का घर है. खेलते खेलते बच्चा गड्ढे में चला गया. जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टन के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया.

कांवरिया पथ पर डूबने से बच्चे की मौत

सुल्तानगंज- तारापुर मार्ग के कांवरिया पथ पर कठपुलवा समीप गड्ढे में रविवार को एक बच्चे की डूब जाने के बाद मौत हो गयी. बताया गया कि बच्चा अपने नाना रामरूप बिंद के घर शिवनंदनपुर आया था. उसके मामा का होटल कांवरिया पथ पर था. जहां बच्चा गया था. किसी तरह बच्चा गड्ढे मे जा गिरा.जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गयी. मृतक बच्चा सन्हौला महेशपुर निवासी जयराम महतो का तीन वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार था. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया.

अररिया में चार लोग डूबने से मरे

अररिया ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर डूबने से चार मासूम की मौत हो गई. घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा है.सदर प्रखंड के कमलदाहा, मदनपुर पूर्वी, झमटा व बटुरबाड़ी पंचायत में अलग-अलग जगहों पर ये घटना घटी है. ताराबाड़ी प्रखंड क्षेत्र के बटुरबाड़ी पंचायत में 12 वर्षीय बालक साकिर नहाने के लिए गया था जहां गहरे पानी में जाने से वह डूब गया. उसका शव बाहर निकाला गया.

मां के साथ हाथ थामे सड़क पार कर रहा अशद पानी में बहा

अररिया में डूबने की दूसरी घटना मदनपुर पूर्वी पंचायत की है. जहां वार्ड संख्या तीन अंतर्गत चांद भाग निवासी मो परवेज के पुत्र आठ वर्षीय पुत्र अशद अपनी मां के साथ मदनपुर बाजार गया था. लौटने के क्रम में मदनपुर मंटू चौक मुख्यमार्ग पर अपनी मां के साथ हाथ थामे सड़क पार कर रहा था. इसी बीच सरदार पोखर के समीप मासूम अशद का हाथ पानी के तेज रफ्तार में छूट गया व मासूम पानी के रेत में बह गया. हो-हल्ला होने पर ग्रामीणों द्वारा उसे बड़ी मशक्कत के साथ पानी से बाहर निकाला गया.आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित करार दिया.

नहाने के दौरान डूबने से मौत

अररिया के सदर प्रखंड के कमलदाहा पंचायत के प्रेमनगर गांव में आठ वर्षीय बालक राजनूर नहाने के क्रम में गहरे पानी में चला गया. सूचना मिलते ही आस-पास लोगों द्वारा उन्हें पानी से बाहर निकाला. आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.सदर प्रखंड के ही झमटा पंचायत के वार्ड संख्या दो अंतर्गत मेटन गांव निवासी अल्ताफ के आठ वर्षीय पुत्र फैजान खेलने के क्रम में मासूम भलुआ नदी के समीप गहरे पानी में चला गया. उसका शव खबर लिखने तक नहीं मिल सका था.

धार में नहाने गए बच्चे की मौत

अररिया प्रखंड के बैरगाछी ओपी क्षेत्र के बसंतपुर वार्ड संख्या 10 मानिकपुर गांव में एक 14 वर्षीय बालक पानी की धारा में डूबने से मौत हो गई. घटना रविवार सुबह की है. मृतक मासूम की पहचान मानिकपुर मो नौशाद आलम के 14 वर्षीय पुत्र मुगले आजम के रूप में की गई. जानकारी अनुसार मृतक आजम कुछ अन्य दोस्तों के साथ घर के बगल कामत टोला के समीप धार में नहाने गया था. इसी बीच नहाने के क्रम में कामत टोला धार में मृतक का पांव फिसल गया. तेज पानी के बहाव के कारण वह गहरे पानी मे डूब गया.

क्यों बढ़ रहे हादसे? जानिए वजह…

बता दें कि बिहार में मानसून ने दस्तक दी तो बारिश की वजह से नदियों में ऊफान है. कोसी-सीमांचल समेत अन्य क्षेत्रों की नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. वहीं बाढ़ का पानी भी कई इलाकों में प्रवेश कर चुका है. जबकि सड़क किनारे बने गड्ढों में भी पानी अब भर चुका है और इसकी वजह से कई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं घट रही हैं. बच्चे तालाब और नदियों में नहाने के दौरान जान जोखिम पर डालकर मस्ती करते हैं और गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो रही है. पिछले कुछ दिनों से इसका सिलसिला बढ़ा हुआ है. लोगों को विशेष सतर्क किया जा रहा है ताकि वो पानी में उतरने से बचें और ऐसे हादसे रोके जा सकें.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें