14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: भागलपुर में डीएसपी समेत कई थानेदारों को भी हुआ डेंगू, खाली हो गया पूरा थाना, जानिए ताजा हालात..

बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भागलपुर में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पुलिसकर्मियों के बीच डेंगू ने अधिक दहशत फैला दिया है. लगभग सभी थानों में डेंगू से संक्रमित कर्मी हैं. वहीं अब डीएसपी और थानेदारों को भी डेंगू हो गया है.

Bihar Dengue News: बिहार में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में डेंगू के 225 नए मामले सामने आए. मरीजों की कुल संख्या अब 1100 से अधिक हो चुकी है. राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में भर्ती 200 से अधिक डेंगू मरीज इलाजरत हैं. वहीं भागलपुर जिले के लोग अभी डेंगू से सबसे अधिक त्रस्त हैं. पूरा पुलिस महकमा डेंगू की आतंक से दहशत में है. एक के बाद एक करके पुलिसकर्मी संक्रमित हो रहे हैं. कई थानेदार और दारोगा भी डेंगू संक्रमित हैं. वहीं अब डीएसपी को भी डेंगू हो गया है. भागलपुर में डेंगू से मौत के मामले सबसे अधिक हैं. अभी तक चार डेंगू मरीजों की मौत हो चुकी है.

डीएसपी सहित जिला पुलिसके 50 कर्मी डेंगू पॉजिटिव

भागलपुर शहर में लगातार फैल रहे डेंगू से जहां शहरवासी त्रस्त हैं, वहीं पुलिसकर्मी भी लगातार डेंगू का शिकार हो रहे हैं. इन दिनों गंदगी का अंबार बना भागलपुर पुलिस केंद्र में रहने वाले पुलिस पदाधिकारियों और सिपाही तक लगातार डेंगू का शिकार हो रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में पुलिस लाइन डीएसपी संजीव कुमार सहित पुलिसकेंद्र में रहने वाले तीन दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी व जवान डेंगू से पीड़ित हैं. वहीं पुलिस केंद्र में साफ-सफाई के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है.

लगभग हर थानों में डेंगू की मार

भागलपुर शहरी क्षेत्र के लगभग हर थानों में पदाधिकारी और कर्मी डेंगू पीड़ित हो चुके हैं. शहर के सबसे प्रमुख थाना कहा जाने वाला कोतवाली थाना का भी कमोबेश यही हाल है. थाना के कोतवाल सहित एक दर्जन पुलिस पदाधिकारी व कर्मी वर्तमान में बीमार चल रहे हैं. जिन लोगों ने अपना डेंगू एंटीजन टेस्ट कराया है उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं कई लोग इस डर से टेस्ट नहीं करा रहे कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा. कोतवाली थाना में अधिकांश पुलिसकर्मियों के बीमार पड़ने की वजह से थाना लगभग खाली हो चुका है. किसी तरह जुगाड़ व्यवस्था से एक दूसरे के लिए पुलिस पदाधिकारी व कर्मी विभिन्न पालियों में गश्ती व ओडी ड्यूटी कर रहे हैं.

कोतवाली थाने में डेंगू का कहर..

वर्तमान में कोतवाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जेपी यादव सहित थाना के शंभु कुमार, लक्ष्मण कुमार, एएसआइ अभिमन्यु पासवान, महिला हेल्प डेस्क प्रभारी ज्योति कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी, नेहा कुमारी, सीमा कुमारी, किरण कुमारी सहित डीएसपी कार्यालय में तैनात सहायक रीडर सीताराम, जुल्फीकार और क्लर्क पिंकी कुमारी बीमार हैं. इससे पूर्व थाना मैनेजर सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी भी डेंगू पॉजिटिव पाये गये थे. उपचार के बाद अब वे लोग लौट गये हैं. पुलिसकर्मियों ने बताया कि कोतवाली थाना परिसर में जमा कबाड़ और उग आये झाड़ियों और जलजमाव की वजह से डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कई बार नगर निगम से विशेष आग्रह किया गया है. इसके बावजूद नगर निगम नियमित रूप से न तो साफ सफाई करा रहा है न ही फॉगिंग व एंटी लार्वा का स्प्रे ही हो रहा है.

फैब्रिकेटेड अस्पताल के सभी बेड फुल..

भागलपुर जिले में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को मायागंज अस्पताल व सदर अस्पताल में 29 डेंगू के मरीज मिले. इन मरीजों की एलिजा एनएस वन जांच सोमवार को की गयी थी. डीपीएम मणिभूषण झा ने बताया कि एलिजा एनएस वन जांच में मायागंज अस्पताल में 25 व सदर अस्पताल में चार डेंगू के मरीज मिले. इधर, मायागंज अस्पताल के प्रबंधक सुनील गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को डेंगू वार्ड में 38 नये मरीज भर्ती हुए हैं. 18 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. डेंगू वार्ड में मरीजों की संख्या बढ़कर 141 हो गयी है. इनमें 100 बेड का फैब्रिकेटेड अस्पताल के सभी बेड फुल हो गये हैं. इसके अलावा एमसीएच व एचडीयू वार्ड में भी मरीजों का इलाज चल रहा है. किट से जांच की बजाय अब एलिजा एनएस वन जांच के बाद ही डेंगू बीमारी कंफर्म की जा रही है.

कहलगांव में थानेदार समेत मिले डेंगू के 17 मरीज

भागलपुर जिले के कहलगांव में भी डेंगू पांव पसार रहा है. एक सप्ताह के अंदर अब तक लगभग 154 मरीजों की डेंगू जांच करायी गयी, जिसमें 17 लोगों में लक्षण पाये गये हैं. शिवनारायणपुर के थाना प्रभारी भी डेंगू संक्रमित हो गए हैं. अंतिचक के थानाध्यक्ष भी वायरल बुखार से पीड़ित हैं. प्रभारी उपाधीक्षक डॉ आनंद मोहन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इसके लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, चिह्नित क्षेत्र में फॉगिंग व छिड़काव कराना प्रारंभ कर दिया है. नगर पंचायत क्षेत्र में भी डेंगू से बचाव के लिए छिड़काव एवं फॉगिंग कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें