13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज होगा भागलपुर में मेयर-डिप्टी मेयर के भाग्य का फैसला, नगर निगम में अविश्वास प्रस्ताव पर होगी चर्चा

भागलपुर नगर निगम सभागार में बुधवार मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर पार्षदों की विशेष बैठक दिन के एक बजे से होगी. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा सहित अन्य प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. एक बजे से मेयर और डिप्टी मेयर की उपस्थिति में चर्चा होगी. चुनाव में सुरक्षा की दृष्टि से निगम में मजिस्ट्रेट के तैनाती के अलावे महिला-पुरुष बल की तैनाती की गयी है.

भागलपुर नगर निगम सभागार में बुधवार मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर पार्षदों की विशेष बैठक दिन के एक बजे से होगी. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा सहित अन्य प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. एक बजे से मेयर और डिप्टी मेयर की उपस्थिति में चर्चा होगी. चुनाव में सुरक्षा की दृष्टि से निगम में मजिस्ट्रेट के तैनाती के अलावे महिला-पुरुष बल की तैनाती की गयी है.

बुधवार को निगम में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. आधार कार्ड बनाने का काम बंद रहेगा. वहीं जन्म प्रमाणपत्र के लिए निगम के पश्चिमी गेट पर निगमकर्मी की तैनाती की गयी है. जिनका जन्म प्रमाणपत्र बन गया है, उन्हें दे दिया जायेगा. वहीं मतदान की अगर स्थिति बनी तो इसके लिए मतपेटी और बैलेट पत्र भी तैयार है. निगम सभागार में लगी कुर्सी का कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की तरह रखा गया है.

वहीं चर्चा चली कि बाहर गये कई पार्षद शहर आ गये हैं, कुछ बुधवार की सुबह आयेंगे. वहीं दिन भर इसी को लेकर चर्चा हो रही थी. मेयर के आवास पर डिप्टी मेयर और कई पार्षद देखे गये. मेयर ने खुद चाय बना कर पिलायी भी.

Also Read: मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में सजा काट रहे आरोपी की तिहाड़ जेल में मौत, बच्चियों से दुष्कर्म मामले में CBI ने किया था गिरफ्तार

निगम की पूर्व डिप्टी मेयर सह वार्ड 19 की पार्षद डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि नगर निगम में चल रहे विश्वास और अविश्वास के खेल से मैंने खुद को अलग रखा है. मैंने पहले भी ऐसे प्रक्रिया का बहिष्कार किया था. मैं बिहार सरकार से मांग करती हूं कि भविष्य में निकाय एवं पंचायती राज द्वारा संचालित होने वाले अप्रत्यक्ष चुनाव को प्रत्यक्ष बनाया जाये जिससे पूरे पांच साल तक पक्ष-विपक्ष की जगह निष्पक्ष शासन संचालित हो.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें