15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क हादसे में तीन छात्र समेत आधा दर्जन लोगों की मौत

बिहार में रफ्तार का कहर शुक्रवार को देखने को मिला जहां अलग-अलग सड़क हादसे की घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी. भागलपुर में अनियंत्रित टैक्टर की टक्कर से तो बेतिया में स्कार्पियो की ठोकर से मौत हुई. बांका में हाइवा ने मजदूर को कुचल दिया.

Bihar Road Accident News: बिहार में शुक्रवार को कई सड़क हादसे हुए. जिसमें आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी. बेतिया में स्कार्पियो की ठोकर से दो सगे भाईयों समेत तीन स्कूली छात्रों की मौत हो गई. जबकि हादसे में जख्मी दो छात्रों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. सभी आपस में चचेरे भाई बताये जा रहे हैं. घटना बेतिया-मोतिहारी पथ में मछली लोक के समीप शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे उस वक्त की है, जब पांचों स्कूल से छुट्टी के बाद एक ही बाइक पर सवार होकर आ रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जीएमसीएच पहुंचाया. वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक छात्रों में पोखरभिंडा गांव निवासी सुदर्शन राम के पुत्र गोपाल कुमार (15) व लालजी कुमार (14) तथा कंचल राम के पुत्र अर्जुन राम (15) शामिल हैं. जबकि घायलों में छोटेलाल राम के पुत्र सुदामा कुमार (15), स्व. रामायण राम के पुत्र संदीप कुमार (14) तथा शेखौना मठ के चुड़िहरवा टोला निवासी रिक्शा चालक मो. युनूस (40) शामिल है.

सड़क हादसे में मौत

मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि मृतक अर्जुन राम के बड़े भाई कृष्णा कुमार के अनुसार पांचों किशोर राजकीय मध्य विद्यालय हरिजन टोली बेलदारी के सातवीं व आठवीं कक्षा के छात्र हैं. स्कूल से छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे अपने घर लौट गए थे. इसमें यह यह पांचों घर से एक बाइक पर सवार होकर बेतिया-मोतिहारी पथ में एक पेट्रोल पंप पर तेल लेने के लिए गए थे. उधर से वापस बेतिया के तरफ लौटते वक्त उनकी बाइक साइकिल से बेतिया आ रहे मो. युनूस की साइकिल से लड़ गयी. युनूस बेतिया में रिक्शा चलाने के लिए आ रहे थे. टक्कर लगने के बाद बाइक सवार पांचों किशोर तेजी से बेतिया की तरफ भागने लगे. इसी दौरान बेतिया से मोतिहारी की तरफ जा रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी से भिड़ंत हो गयी. घटना स्थल पर ही अर्जुन व लालजी की मौत हो गयी. जबकि अन्य घायल होकर गिर गए. इसी बीच स्कॉर्पियो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. इधर, जीएमसीएच में इलाज के दौरान गोपाल ने दम तोड़ दिया. जबकि संदीप व सुदामा की हालत नाजुक बनी हुई है. इन्हें यहां से रेफर कर दिया गया है.

2 ) बांका में हाइवा से कुचलकर मजदूर की मौत

भागलपुर हंसडीहा नेशनल हाईवे के भंडारीचक गांव समीप सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार 32 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार नयागांव निवासी पप्पू यादव के ट्रैक्टर पर बैठकर इसी गांव के लब्बू मंडल का 32 वर्षीय पुत्र ओपी मंडल आ रहा था.बताया जाता है कि भंडारी चक गांव समीप सड़क पर बने गड्ढे में ट्रैक्टर के उछल जाने से ट्रैक्टर के बोनट समीप बैठा मजदूर सड़क पर जा गिर पड़ा .इसी बीच झारखंड की ओर से आ रही गिट्टी लदा हाईवा जो भागलपुर की ओर जा रहा था,जिसके नीचे मजदूर आ गया. घटना में हाईवा के नीचे दब जाने से मजदूर की मौके पर मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद बौंसी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय के निर्देश पर घटनास्थल पर गयी पुलिस के द्वारा गिट्टी लदे हाईवा और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी बांका रवाना हो गए.

Also Read: बिहार: कहीं घर में घुसकर दंपति को मारी गोली, तो कहीं बेटे ने पिता का रेता गला, क्राइम की 5 बड़ी खबरें पढ़ें..
3) भागलपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने दो बाइकों में मारी टक्कर, दोनों सवार की मौत

भागलपुर के शाहकुंड थाना क्षेत्र के अंबा-सतपरैया ग्रामीण पथ पर शुक्रवार की शाम छह बजे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने दो बाइक सवार युवकों को सामने से टक्कर मार दी. जिससे दोनों युवकों की मौत हो गयी. मरने वालों में वासुदेवपुर पंचायत के सतपरैया गांव के रवि भूषण सिंह के पुत्र अंकित राय (30 वर्ष) शामिल है. जबकि, दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. बताया जाता है कि जख्मी अंकित को परिजन शाहकुंड सीएचसी लाये थे, जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार अंकित राय बाइक से घर से शाहकुंड जा रहे थे. सतपरैया पुल के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी. आगे बढ़ते हुए उसने दूसरे अज्ञात बाइक सवार को भी टक्कर मार दी, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक खेत जोतने जा रहा था. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी को खेत में उतार कर खुद फरार हो गया. पहले बाइक सवार अंकित को सिर में गंभीर चोट पहुंची. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर शाहकुंड पुलिस पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद एक शव को पहचान के लिए थाना में रखी है. अंकित चेन्नई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था. वह दो दिन पहले ही गांव आया था. अंकित के पिता किसान हैं. दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पायी है. बाइक कजरैली की बतायी जा रही है. बाइक ऑनर से बात करने पर पुलिस को बताया गया कि पांच साल पहले ही उसने बाइक बेच दी है.

4) बांका में ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार शिक्षक जख्मी

बांका में अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर चपरी मोड़ के समीप ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार एक शिक्षक जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार महादेवपुर गांव निवासी रामबीणा कुमार शर्मा उत्तरी भिखनपुर विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है. शुक्रवार को वह अपनी बाइक से विद्यालय जा रहा था. इसी दौरान घटनास्थल के समीप खेत से सड़क की ओर आ रही ट्रैक्टर चालक ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी शिक्षक को इलाज के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने जख्मी शिक्षक का प्राथमिक उपचार किया.

5) बाइक दुर्घटना में महिला की मौत

भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत परबत्ता थाना के गरैया के पास बाइक दुर्घटना में खैरपुर कदवा की अर्चना देवी की मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार सुमित कुमार व महिला के पुत्र रौशन जख्मी हैं. गुरुवार की देर रात्रि में विक्रमशिला पहुंच पथ पर बाइक अचान गड्ढे में चला गया जिससे महिला सड़क पर गिर गयी और एक पत्थर पर सिर टकराने से उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें