19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में शूटआउट, अपराधियों ने जमीन कारोबारी को दौड़ा कर मारी छह गोलियां

भागलपुर में अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर पप्पू यादव को दौड़ा कर व गोली मार कर हत्या कर दी. पप्पू यादव को तीन गोली कनपट्टी व तीन गोली सीने और पेट में लगी. इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

बिहार में आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही. मुजफ्फरपुर और पटना के बाद अब भागलपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई है. दरअसल जिले के हरनाथचक गांव में टावर के पास अपराधियों ने बैजनाथ यादव के पुत्र प्रॉपर्टी डीलर पप्पू यादव को दौड़ा कर व गोली मार कर हत्या कर दी. पप्पू यादव को तीन गोली कनपट्टी व तीन गोली सीने और पेट में लगी. इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

प्रॉपर्टी डीलर के साथी की हालत गंभीर

वहीं पप्पू यादव के साथ रहे उसके सहयोगी गांव के ही ब्रह्मदेव सिंह के पुत्र हेम नारायण सिंह घटना के बाद भागने के दौरान घायल हो गये. परिजनों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.

फोन कर बुलाया था प्रॉपर्टी डीलर को

मृतक के भाई कन्हैया यादव ने बताया कि राजकिशोर सिंह ने पप्पू यादव को फोन कर महेश्वर सिंह के मिल के पास बुलाया था. वहां खड़े होकर पप्पू यादव हेम नारायण सिंह के साथ बात कर रहा था. इस दौरान तीन अपराधी वहां पहुंचे और पप्पू यादव पर गोली बरसाने लगे. पप्पू यादव जान बचाने के लिए भागने लगा. अपराधियों ने खदेड़ कर उसे गोली मार दी. सीने में गोली लगते ही वह गिर पड़े. अपराधियों ने उसकी कनपट्टी में तीन गोली मारी. इसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गये. परिजनों ने दोनों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने पप्पू यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं चिकित्सकों ने बताया कि हेम नारायण सिंह को गोली नहीं लगी है. भागने के दौरान उसके पैर में कुछ गड़ जाने के कारण रक्तस्राव होने लगा था.

पुलिस ने एक व्यक्ति को लिया हिरासत में

घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. अनुमंडल अस्पताल से पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि घटना के समय मौके पर वह भी मौजूद था.

महेंद्र यादव हत्याकांड में नामजद था पप्पू

एसडीपीओ ने बताया कि हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी है. पप्पू यादव जमीन की खरीद-बिक्री करता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं मृतक पप्पू यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. महेंद्र यादव हत्याकांड में वह नामजद था. जमानत पर वह बाहर आया था. परिजनों का कहना है कि पप्पू यादव को झूठे केस में फंसाया गया था.

पटना में बीच सड़क पर दौड़ा कर व्यवसायी की गोली मार कर हत्या

इधर, पटना के कदमकुआं थाने के कांग्रेस मैदान स्थित नागा बाबा ठाकुरबाड़ी के पास सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने बाकरगंज के व्यवसायी रमेश प्रसाद उर्फ मनोज कन्हैया की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने स्कूटी से जा रहे दुकानदार मनोज कन्हैया को दौड़ा कर पहले दो गोलियां मारीं, जब वह सड़क पर गिरे, तो कन्फर्म करने के लिए एक अपराधी ने पिस्टल सटा कर तीन और गोलियां दाग दीं. घटना के बाद बाइक सवार दो अपराधी हवाई फायरिंग करते फरार हो गये. व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गयी. दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

Also Read: बिहार के 37000 स्कूलों में जल्द शुरू होगी कंप्यूटर क्लास, विशेष विषयों के प्रोफेशनल शिक्षकों की होगी नियुक्ति

मुजफ्फरपुर में भी हुई थी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

वहीं, इससे पहले मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की बदमाशों ने शुक्रवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह शहर के चंदवारा लकड़ी ढाही में अपने अधिवक्ता सैयद कासिम हुसैन डौलर से मिलने उनके घर आये थे. दो बाइक से आये चार बदमाशों ने अधिवक्ता के घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया था. आशुतोष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी, जबकि अधिवक्ता को पैर में गोली लगी है. वहीं, गेट पर खड़े आशुतोष के निजी गार्ड ने बदमाशों को रोकने की कोशिश, तो बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें