भागलपुर में ट्रक से वसूली का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.जिसमें एक पुलिसकर्मी ट्रक चालक से पैसे की वसूली कर रहा है. विगत कुछ दिनों से अवैध वसूली के वायरल हो रहे वीडियो पर जिला पुलिस ने संज्ञान लिया है और एक होमगार्ड के जवान को दोषी पाते हुए उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
भागलपुर में सड़कों पर होने वाली अवैध वसूली ने पुलिस की भद्द फिर एकबार पिटवाई. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें एक पुलिसकर्मी ट्रक चालक से पैसे वसूल रहा है. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया और उनके समक्ष वीडियो प्रस्तुत किया गया. मामले की जांच शुरू की गयी.
जांच में ये पाया गया कि वायरल हो रहा वीडियो भागलपुर पुलिस जिला के औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र स्थित बाइपास का है. करीब दो हफ्ते पहले इस वीडियो को किसी ने फोन में कैद किया. वीडियो में देखा गया कि एक पुलिसकर्मी ट्रक को पास कराने के नाम पर चालक से पैसे की डिमांड कर रहा है. पैसे लेने वाले होमगार्ड जवान और ट्रक चालक की पहचान की गयी.
Also Read: बिहार: भागलपुर में बगीचे में बुला कर युवक की गोली मारकर हत्या, पांच महीने बाद सिर पर सजने वाला था सेहरा
वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर मामले में जीरोमाइल थाना में चालक ने आरोपित होमगार्ड जवान के विरुद्ध केस दर्ज किया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जब जांच की गयी तो आरोपित जवान जीरोमाइल थाना का निकला.
ट्रक चालक सुपौल जिला का रहने वाला है. जब पूछताछ की गयी तो आरोप सही निकला. जिसके बाद आरोपित जवान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया. मामले में पुलिस ने न तो शिकायत दर्ज कराने वाले चालक के नाम का खुलासा किया है और न ही जेल भेजे गये होमगार्ड जवान का.