19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था अवैध बार, पांच युवकों के साथ संचालिका गिरफ्तार

भागलपुर के परबत्ती स्थित फूड सर्किल फैमिली रेस्टोरेंट को अवैध बार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. जहां से न सिर्फ शराब की सप्लाई की जा रही थी, जबकि रेस्टोरेंट बंद कर उसमें लोगों को बैठकर शराब परोसी भी जाती थी.

भागलपुर के तातारपुर और विवि थाना की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार की देर रात एक रेस्टोरेंट में शराब पार्टी कर रहे पांच युवकों और रेस्टोरेंट संचालिका को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को शराब के अवैध कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई.

रेस्टोरेंट बंद कर परोसी जाती थी शराब 

प्राप्त जानकारी के अनुसार परबत्ती स्थित फूड सर्किल फैमिली रेस्टोरेंट को अवैध बार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. जहां से न सिर्फ शराब की सप्लाई की जा रही थी, जबकि रेस्टोरेंट बंद कर उसमें लोगों को बैठकर शराब परोसी भी जाती थी.

बड़ी संख्या में खाली और भरी हुई शराब की बोतलें बरामद

मौके से पुलिस ने बड़ी संख्या में खाली और भरी हुई शराब की बोतलें बरामद की है. जिसमें नाथनगर मोहदीपुर निवासी राहुल कुमार, मुंगेर जिला के हरपुर के रहने वाले प्रदीप कुमार पंडित, मुंगेर जिला के नया रामनगर निवासी राहुल कुमार यादव, नाथनगर मधु सुदनपुर स्थित करेला गांव निवासी वीर दर्शन, नवादा जिला के खखरी गांव निवासी नीरज कुमार सहित रेस्टोरेंट संचालिका परबत्ती निवासी राजेश यादव की पत्नी विनीता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Also Read: Bihar News: BMP-6 की दंगा नियंत्रण वाहन पलटी, कई जवान घायल, सीएम की सुरक्षा के लिए जा रहे थे जमुई
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

तातारपुर थानाध्यक्ष एसआई सुनील कुमार झा और विवि थानाध्यक्ष एसआई राजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को इस तरह के अवैध कारोबार से जुड़ी कई अहम जानकारियों के साथ साथ कई शराब के अवैध कारोबारी और तस्करों का नाम भी बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें