24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Srijan Scam: सृजन घोटाला मामले में दूसरे दिन भी जब्त की गयी संपत्ति, तीन मंजिल का मकान सील

Srijan Scam: सृजन घोटाला मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत के आदेश पर चल रही संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई के दूसरे दिन भी जारी रही. शुक्रवार को अफसरों की टीम भागलपुर के तिलकामांझी प्राणवती लेन के गली नंबर दो में पहुंची. यहां एक मकान को सील करने के बाद उसके दरवाजे पर अधिग्रहण का बैनर टांग दिया गया.

Srijan Scam: सृजन घोटाला मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत के आदेश पर चल रही संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई के दूसरे दिन भी जारी रही. शुक्रवार को अफसरों की टीम भागलपुर के तिलकामांझी प्राणवती लेन के गली नंबर दो में पहुंची. यहां एक मकान को सील करने के बाद उसके दरवाजे पर अधिग्रहण का बैनर टांग दिया गया.

जिस मकान को सील किया गया वह तीन मंजिल का है और उसमें छह फ्लैट (प्रत्येक मंजिल पर दो फ्लैट) हैं. नीचले फ्लैट में एक फ्रीज पाया गया, जबकि मकान के गैरेज में एक ओमनी कार पार्क थी. कार के गेट के ऊपर डिस्टेंस एजुकेशन लिखा स्टिकर चिपका हुआ दिखा. इसके अलावा मकान में कुछ भी नहीं होने की बात एक अधिकारी ने बतायी.

संपत्ति जब्त करने के दौरान सीबीआई के तीन पदाधिकारी, दंडाधिकारी के रूप में जगदीशपुर के अंचल पदाधिकारी संजीव कुमार, सबौर प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी, स्वतंत्र गवाह के रूप में बैंक पदाधिकारी व पुलिस के अलावा अन्य कर्मी मौजूद थे. जब्ती के दौरान स्थानीय गवाह को भी रखा गया था. जब्ती की कार्रवाई वीडियोग्राफी के बीच हुई.

Also Read: बिहार में दिनदहाड़े एक और लूट, सीवान में बेखौफ अपराधियों ने यूनिमनी एक्सचेंज से दस लाख लूटे

कुल 15 जगहों पर संपत्ति जब्त की जायेगी, जिसमें दो जगहों पर कार्रवाई पूरी की जा चुकी है. सभी संपत्ति जगदीशपुर, नाथनगर व सबौर अंचल के विभिन्न मौजे में स्थित है. संपत्ति जब्त करने के लिए डीएम के निर्देश पर सदर एसडीओ ने जगदीशपुर, नाथनगर व सबौर के अंचल पदाधिकारियों को बतौर दंडाधिकारी नियुक्त किया है.

Also Read: बाइक पर पीछे बैठने वालों के लिए लागू होगा सख्त नियम, अभी से डाल लें ये आदत नहीं तो कटेगा चालान

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें