25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पुल निर्माण निगम का मालामाल इंजीनियर, निगरानी की छापेमारी में मिले 98 लाख कैश व लाखों के जेवरात

बिहार पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर सह पथ निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्रीकांत शर्मा के घर छापेमारी में निगरानी की टीम को कूल 98 लाख रुपये मिले हैं. साथ ही एक किलो चार सौ ग्राम सोना, तीन किलो चांदी की बरामदगी भी हुई है. जिसकी कीमत 70 लाख रुपये के करीब बतायी जा रही है.

भागलपुर के जोग्सर थाना अंतर्गत आदमपुर हनुमान नगर कॉलोनी में बुधवार को निगरानी विभाग की टीम ने दबिश दी. निगरानी की टीम ने बिहार पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर सह पथ निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्रीकांत शर्मा के घर छापेमारी की. सुबह से शुरू हुई छापेमारी के दौरान टीम ने भारी मात्रा में नगद, सोने के आभूषण व जमीन के कागजात बरामद किए हैं. निगरानी को यह सभी चीजें दो सूटकेस में मिली. आय से अधिक संपत्ति के मामले में 24 जुलाई को इंजीनियर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसी क्रम में पटना से चार गाड़ियों से निगरानी के दो डीएसपी 4 इंस्पेक्टर व चार सिपाही बुधवार की सुबह भागलपुर पहुंचे.

छापेमारी में मिले 98 लाख रुपये व जेवरात

हनुमान नगर कॉलोनी में हुई निगरानी की इस छापेमारी का नेतृत्व डीएसपी संजय जायसवाल कर रहे हैं. टीम में 10 अधिकारी शामिल हैं. वही छापेमारी में इतने नोट मिले कि पुलिस को इसे गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी. छापेमारी में टीम को कूल 98 लाख रुपये मिले हैं. साथ ही एक किलो चार सौ ग्राम सोना, तीन किलो चांदी की बरामदगी भी हुई है. जिसकी कीमत 70 लाख रुपये के करीब बतायी जा रही है. देर शाम तक जारी तलाशी के दौरान निगरानी ब्यूरो ने इंजीनियर के ठिकानों से 18 बैंक पासबुक, 10 पालिसी में निवेश के दस्तावेज के साथ ही 20 भू-खंडों के दस्तावेज बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है. जमीन के बरामद कागजात बिहार और बिहार से बाहर के भी है. बरामद सभी चीजों की जांच की जा रही है. जमीन के कागजात व जेवर के मूल्यांकन के लिए मूल्यांकन विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है.

आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई छापेमारी

आय से अधिक संपत्ति के मामले में श्रीकांत शर्मा के आवास पर घंटों छापेमारी की गई. इसके अलावा उनके कार्यालय पर भी विजिलेंस ने छापा मारा. छापेमारी के दौरान सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई थी. किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं थी. वहीं, इस छापेमारी के दौरान इतनी भारी मात्रा में कैश देख सभी की आंखे फटी रह गई. रेड के बाद लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

24 जुलाई को केस हुआ था रजिस्टर्ड

निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार पथ निर्माण निगम भागलपुर कार्य प्रमंडल में श्रीकांत शर्मा सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर के रूप में तैनात हैं. निगरानी ब्यूरो को इंजीनियर के बारे में 1.47 करोड़ रुपये से अधिक काली कमाई करने के सबूत मिले थे. जिसके बाद इस मामले में निगरानी ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अदालत से सर्च वारंट प्राप्त किया और बुधवार की सुबह-सुबह पटना से भागलपुर पहुंची निगरानी की टीम ने श्रीकांत शर्मा के भागलपुर स्थित हनुमान नगर के जी प्लस तीन आलीशान आवास और कार्यालय पर एक साथ धावा बोला.

घर में ब्रीफकेस में छिपा कर रखे मिले करीब 98 लाख कैश

निगरानी ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घर पर तलाशी के दौरान इंजीनियर शर्मा के घर से दो ब्रीफकेस बरामद किए गए हैं. जिन्हें खोला गया तो उसमें नकद 97.80 लाख रखे पाए गए. छापामारी के दौरान श्रीकांत शर्मा के ठिकाने से 67 लाख 50 हजार 422 रुपये मूल्य के सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए. इनके पास 18 कैरेट के 709.240 ग्राम के सोने के जेवरात भी मिले हैं. जिनकी कीमत 31 लाख 63 हजार 210 रुपये मूल्य आंका गया है. 24 कैरेटे के सोने का बिस्कुट और सोने का टुकड़ा भी मिला है जिसका वजन 580.5 ग्राम और मूल्य करीब 34 लाख 53 हजार 975 रुपये लगाया गया है. इसके अलावा तीन किलो 230 ग्राम चांदी के जेवरात भी बरामद किए. निगरानी के अनुसार इनका मूल्य एक लाख 33 हजार 237 रुपये है.

Also Read: Bihar Startup Policy: बिजनेस आइडिया है तो उठाएं बिहार सरकार की इस योजना का लाभ, बिना ब्याज के मिलेगा लोन

20 भू-खंडों के मालिक भी है इंजीनियर श्रीकांत शर्मा

तलाशी के दौरान इंजीनियर श्रीकांत शर्मा के आवास से 18 बैंक पास बुक, 10 पालिसी में निवेश के कागजात के अलावा 20 भू-खंड के दस्तावेज भी बरामद किए गए.जमीन में निवेश का आकलन निगरानी की टीम कर रही है.निगरानी ब्यूरो के अनुसार आरोपी शर्मा ने नकद राशि और आभूषणों के अलावा अपने स्वजनों के नाम 2.39 करोड़ की अचल संपत्ति और करीब 79 लाख रुपये की चल संपत्ति अर्जित की है. देर रात तक श्रीकांत शर्मा के आवास पर तलाशी का कार्य जारी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें