13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RRB NTPC: परीक्षार्थियों के लिए आज से चलेंगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें, पूर्व बिहार के अभ्यर्थी देखें सूची

RRB NTPC: रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी की परीक्षा को लेकर रेलवे परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है.

RRB NTPC: रेलवे भर्ती बोर्ड की नन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के द्वितीय चरण (सीबीटी-2) की परीक्षा को लेकर रेलवे परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है. मालूम हो कि रेलवे भर्ती बोर्ड की नन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की परीक्षा नौ और दस मई को होनी है.

भागलपुर से डिब्रूगढ़ के लिए खुलेगी स्पेशल ट्रेन, सुल्तानगंज और मुंगेर में होगा ठहराव

पूर्व रेलवे की अधिसूचना के मुताबिक, भागलपुर और आसपास के इलाकों के अभ्यर्थियों के लिए भागलपुर से डिब्रूगढ़ के बीच स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती के मुताबिक, 03401 भागलपुर-डिब्रूगढ़ परीक्षा स्पेशल ट्रेन सात मई को रात 10:45 बजे भागलपुर से रवाना होगी. वहीं, 10 मई को डिब्रूगढ़ से 03402 डिब्रूगढ़-भागलपुर परीक्षा स्पेशल रवाना होगी. इस ट्रेन का ठहराव सुल्तानगंज और मुंगेर में भी होगा.

Also Read: Saharsa: निगरानी की छापेमारी में जेल अधीक्षक के घर से 10 लाख बरामद, जेलर पर दुश्मनी साधने का लगाया आरोप
पटना-मोकामा-झाझा के रास्ते गया और हावड़ा के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे भी परीक्षा स्पेशल कई ट्रेनें चला रही है. गया-हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना-मोकामा-झाझा के रास्ते गया और हावड़ा के बीच चलेगी. गाड़ी संख्या 03205 गया से आठ मई, 2022 को 06:30 बजे खुलेगी. यह ट्रेन 09:10 बजे पटना पहुंचेगी. इसके बाद 12:45 बजे झाझा पहुंचेगी. यह ट्रेन रात 20:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03206 हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल हावड़ा से दस मई, 2022 को रात 22:00 बजे खुलेगी और 11 मई को सुबह 03:50 बजे झाझा, 07:10 बजे पटना और 10:00 बजे गया पहुंचेगी. इस ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के दो कोच, शयनयान श्रेणी के 14 कोच और साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे.

Also Read: Railway: 88 साल बाद सात मई को एक होगी खंडित मिथिला, दरभंगा-सहरसा रेल लाइन का लोकार्पण करेंगे रेलमंत्री
बरौनी-किउल-झाझा के रास्ते समस्तीपुर से कोलकाता जायेगी परीक्षा स्पेशल

बरौनी-किउल-झाझा के रास्ते गाड़ी संख्या 05215/05216 समस्तीपुर-कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 05215 परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से आठ मई, 2022 को 10:00 बजे खुलकर 21:05 बजे कोलकाता पहुंचेगी. यह ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 05216 कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल कोलकाता से दिनांक दस मई, 2022 को रात 23.00 बजे खुलेगी और अगले दिन 10:00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच होंगे.

Also Read: NH 107: पूर्णिया में बाईपास का काम शुरू, प्रोजेक्ट डायरेक्टर बदलने के बाद काम में आयी तेजी
पटना-झाझा-आसनसोल-टाटा-बिलासपुर के रास्ते दानापुर से दुर्ग जायेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

पटना-झाझा-आसनसोल-टाटा-बिलासपुर के रास्ते दानापुर और दुर्ग के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 03220 दानापुर-दुर्ग परीक्षा स्पेशल दानापुर से सात मई, 2022 को शाम 18:00 बजे खुलकर अगले दिन 16:30 बजे दुर्ग पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03219 दुर्ग-दानापुर परीक्षा स्पेशल दुर्ग से दिनांक नौ मई, 2022 को रात 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे.

पटना-बरौनी-कटिहार के रास्ते दानापुर से गुवाहाटी जायेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

दानापुर-गुवाहाटी-दानापुर परीक्षा स्पेशल पटना-बरौनी-कटिहार के रास्ते दानापुर और गुवाहाटी के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 03282 दानापुर-गुवाहाटी परीक्षा स्पेशल दानापुर से सात मई, 2022 को रात 21:15 बजे खुलकर अगले दिन 00.50 बजे बेगूसराय, 03:30 बजे कटिहार पहुंचेगी. उसके बाद 18:00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. वापसी में परीक्षा स्पेशल गाड़ी संख्या 03281 गुवाहाटी-दानापुर परीक्षा स्पेशल गुवाहाटी से नौ मई, 2022 को रात 21:00 बजे खुलेगी. यह ट्रेन अगले दिन 11:35 बजे कटिहार और 14:08 बजे बेगूसराय पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन 18:00 बजे दानापुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें