श्रावणी मेला 2023: एक ऐसा कांवरियों का जत्था जो घर से चलने के साथ बाबाधाम तक डेढ़ लाख मंत्र का जाप करते हैं. श्री आशुतोष कांवरिया संघ सूरत, गुजरात के कांवरियों ने बताया कि वो रोज सुबह-शाम साढ़े चार घंटा रुद्राभिषेक करते हैं. बाबाधाम तक डेढ़ लाख मंत्र का जाप हो जाता है. जत्था गुरुवार को सुलतानगंज से बाबाधाम के लिए रवाना हुआ. मारवाडी युवा मंच के महर्षि में स्थित विश्रामालय में ही सभी कांवरियाें ने शिव मंत्र का जाप किया. संघ के संचालक अशोक बियाणी ब्रह्मचारी ने कहा कि कांवरियों का यह जत्था 44 वर्ष से लगातार आ रहा है. कांवरियों का जत्था संघ हर बार बढ़ता है. 10 दिनों की इस यात्रा में सूरत से ही कांवरिया मंत्र का जाप करना शुरू करते हैं और बाबाधाम पहुंचने तक डेढ़ लाख मंत्र का जाप कर लेते हैं.
संघ में नहीं रहती कोई महिला कांवरिया
कांवरियों के इस संघ में कोई भी महिला सदस्य नहीं रहती है. कठिन साधना के साथ यात्रा होने के कारण महिलाओं को नहीं लाया जाता है. संघ में कई बड़े व्यवसायी है, लेकिन इस यात्रा में सभी नियमबद्ध होकर चलते हैं. संचालक अशोक ब्रह्मचारी व अध्यक्ष कैलाश गाडोदिया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से श्रावणी मेला में भव्यता लाने और अच्छे तरीके से मेला संचालन की मांग करेंगे. बाबा सब की मनोकामना पूर्ण करते है. बिहार के साथ भारत का पूरा विकास हो. यात्रा में सुनील रामुका, प्रदीप रामुका, राजेश रामुका, विनोद मुरारका, मनोज जादुका, विपीन रामुका आदि कई सदस्य मौजूद थे.
सावन में लिफ्ट हुआ चालू
मारवाडी युवा मंच के महर्षि में ही विश्रामालय में लिफ्ट चालू किया गया. बताया गया कि कांवरिया की सुविधा को लेकर लिफ्ट लगाने का काम विगत दो माह से चल रहा था. गुरुवार को लिफ्ट चालू कर दिया गया है.
Also Read: श्रावणी मेला 2023: सावन के तीसरे दिन 30000 से ज्यादा कांवरियों ने उठाया जल, बाबाधाम के लिए हुए रवाना