2004 में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav) का पहला भोजपुरी गीतों का एक एलबम रिलीज हुआ था, जिसका नाम था ‘निरहुआ सटल रहे’. उस वक्त दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के गीतों ने भोजपुरी गीतों की दुनिया में एक नई इबारत लिख दी थी. उन्हें बचपन से ही गाने-बजाने का काफी शौक था. घर में उनके बड़े भाई विजय लाल यादव बिरहा गायिकी में थे और प्यारे लाल यादव गीतकार के रूप में फेमस थे. भाइयों को जब निरहुआ ने गाने की इच्छा बताई तो उन्हें भी गाने के लिए परमिशन मिल गया.
Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या तुम करोगी जेठालाल से शादी? इस सवाल पर बबीता ने दिया ये जवाब
एक इंटरव्यू में निरहुआ ने बताया था कि, गायिकी के शुरुआत दिनों में बहुत संघर्ष करना पड़ा था. वो आगे कहते हैं, जब वो नये-नये थे तो दूर-दूर तक गाने के लिए जाते थे. उनकी उस समय माली हालत अच्छी नहीं थी. जेब में इतने कम पैसे होते थे कि कभी- कभी उन्हें पैदल ही आना पड़ता था. उन्होंने आगे बताया कि, संघर्ष इस हद तक था कि जब प्रोगाम में गाने जाते और रातभर गाने के बाद सुबह पैसे भी नहीं मिलते थे.
निरहुआ बताते हैं कि जब पैसे नहीं मिलते थे तो मजबूरन पैदल ही घर आना पड़ता था. प्रोगाम में तो अपने पैसे से पहुंच जाते थे, लेकिन उधर से कार्यक्रम के पैसे मिलने की आस होती थी. मगर पैसे ही नहीं मिलते थे. इस वजह से सिर पर हारमोनियम और ढोलक लेकर घर पैदल आना पड़ता था. निरहुआ ने कहा कि उनके साथ ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार हुआ.
बता दें कि 2008 में बतौर मुख्य किरदार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की पहली फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’ ने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. इसके बाद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी. जिसमें निरहुआ हिंदुस्तानी के तीन स्वीकल शामिल हैं. साथ ही पटना से पाकिस्तान, बम-बम बोल रहा है, काशी और बॉर्डर जैसी हिट फिल्में की.
दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. ‘निरहुआ’ को ‘जुबली स्टार’ के नाम से भी फिल्म इंडस्ट्री में जाना जाता है. दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ 2012 में बिग बॉस के सीजन छह में भी हिस्सा ले चुके हैं. आज उनकी किस्मत के सितारे बुलंदी पर हैं.