18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के किसान अब नहीं रहेंगे गरीब, इस फूल की खेती से लाखों का मुनाफा, 20 हजार रुपए लीटर बिकता है इसका तेल

Agrilculture News: किसानों को खेती करने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है. आपको बता दें कि गेंहू और धान के साथ ही किसान औषधीय और खुशबूदार फसलों को भी उगाते है. इसका कारण यह है कि इन फसलों से किसानों को मुनाफा बढ़िया होता है.

Agrilculture News: किसानों को खेती करने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है. आपको बता दें कि गेंहू और धान के साथ ही किसान औषधीय और खुशबूदार फसलों को भी उगाते है. इसका कारण यह है कि इन फसलों से किसानों को मुनाफा बढ़िया होता है. जेरेनियम को गरीबों का गुलाब भी कहते है. इस फसल से किसानों को बढ़िया मुनाफा होता है. इसका सुंगध भी काफी अच्छा होता है. इसकी खेती के लिए आर्थिक मदद के साथ ट्रेनिंग दी जाती है. इसकी खेती के लिए आर्थिक तौर पर किसानों को परेशान नहीं होना होगा.

जेरेनियम के तेल की बाजार में मांग

जेरेनियम की खेती की सबसे बढ़िया बात यह है कि इसके मात्र एक लीटर तेल की कीमत बीस हजार रुपए है. इसके फूल के साथ ही इसके तेल की भी बाजार में मांग है. बता दें कि इससे परफ्यूम से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट, कई तरह के स्पे और दवाओं का निर्माण होता है. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि सिर्फ एक बार बुआई करने से चार साल तक किसानों की कमाई होगी. इसमें किसानों सालों तक मुनाफा में रहेंगे. यह फसल एक बार खाद उर्वरक डालकर तैयार करने पर चार साल तक प्रोडक्शन देती है. इसमें मात्र एक ही बार खाद, उर्वरक का स्प्रे किया जाता है.

Also Read: Bihar Train Live Status: दरभंगा से अगले चार घंटे में दौड़ेगी 12 ट्रेनें, कई लेट, देखें अपडेट

हर मौसम में जेरेनियम की खेती

आपको बता दें कि जेरेनियम की खेती पहले सिर्फ विदेशों तक ही सिमीत थी. लेकिन अब भारत में भी इसकी खेती होती है. यह एक ऐसी फसल है, जिसकी खेती हर मौसम में की जा सकती है. लेकिन, यह ध्यान रखना होता है कि कम नमी और मौसम हल्का हो. इसकी खेती के लिए जिले में स्थित बागवानी विभाग से संपर्क किया जा सकता है.

Also Read: कमल हासन और गोविंदा के बाद अब ये अभिनेता भोजपुरी फिल्म में निभाएंगे चाची 420 का किरदार, फिल्म की शूटिंग शुरु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें