Agriculture News: होली का त्योहार पूरे देशभर में मनाया जा रहा है. लोग होली को लेकर खुशियां बांट रहे है. इस दिन सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला सा नजर आया. बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश में बारिश, ओले के साथ तेज हवाएं चली है. इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं बिहार में भी इसका प्रभाव पड़ने की संभावना जताई जा रही है. आपको बता दें कि इस दौरान पश्चिमी या पछिया हवा चलने की आशंका है.
तेज हवा से फसलों को नुकसान होने की आशंका है. ऐसे में बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने विशेष जानकारी दी है. उनका कहना है कि तेज हवा के दौरान किसानों को सिंचाई नहीं करने की सलाह दी जाती है. साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार का छिड़काव नहीं करने को भी कहा जाता है. जानकारी के अनुसार इस बार प्री मानसून समय से पहले ही एक्टीव हो गया है. इसकी वजह फरवरी में सामान्य से अधिक गर्मी का होना है.
Also Read: Agriculture News: इस बार गर्मी में महंगी मिलेगी आम, खराब हो रही है पूरी फसल, जानें कैसे होगा बचाव
बारिश जहां कुछ फसलों के लिए बहुत अच्छी साबित होती है, तो वहीं कुछ फसलों पर इसकी मार पड़ती है. बारिश फलों के बागों को भारी नुकसान पहुंचा सकती है. आपको बता दें कि खेतों में बारिश के कारण होने वाले जलभराव को रोकना बेहद जरूरी होता है. इसके लिये बारिश से पहले ही जल निकासी का उपाय कर लेना चाहिए. खेतों के बीच से गहरी नालियां निकाल कर भी खेतों को बारिश के पानी से बचाया जा सकता है. फसलों की नर्सरी या पौधशाला का निर्माण करके भी बारिश से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है. वहीं जिन फसलों को कम पानी की जरूरत होती है, उन्हें ऐसे मौसम में कभी भी नहीं लगाना चाहिए. इससे खेती में बड़ा नुकसान हो सकता है. वहीं ज्यादा बारिश वाले इलाकों में फल और सब्जियों की बागवानी नहीं करनी चाहिए. इसे ऊंची जगहों पर ही लगाना चाहिए. फसल में दा बारिश पड़ने से कीड़े भी लग सकते है.
Published By: Sakshi Shiva