बागेश्वर धाम के बाबा आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को पटना पहुंचे. पटना पहुंचते ही अपने स्वागत में बिहारवासियों का प्यार देख उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि हमारी आत्मा है बिहार. बिहार में बहार है. वहीं हिंदू-मुस्लिम की बातों पर बाबा बागेश्वर ने कहा कि मैं तो हिंदू-मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू-हिंदू करता हूं. कार पर बैठे बागेश्वर बाबा ने हाथ हिलाकर सभी का अभिनंदन किया. इसी बीच मीडिया के द्वारा हिंदू राष्ट्र पर किये गये सवाल का जवाब देते हुए बाबा ने कहा कि मैं राजनेता नहीं हूं.
एयरपोर्ट से बाहर आते ही लोगों ने बाबा बागेश्वर का फूलों से स्वागत किया. एयरपोर्ट पर लोगों ने बागेश्वर बाबा जय के नारे लगाये. पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6इ-6022 से सुबह 7.45 बजे पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव और मनोज तिवारी ने धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया. इस दौरान गिरिराज सिंह ने बाबा के आगमन को ऐतिहासिक बताते हुए विरोध करने वालों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो विरोध कर रहे हैं, जनता उन्हें देख रही है. बाबा सनातन धर्म की बात करने आ रहे हैं. इस पर किसी को क्यों एतराज हो रहा है. हिंदू राष्ट्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां नहीं तो क्या पाकिस्तान में हिंदू राष्ट्र की मांग करेंगे. धीरेंद्र शास्त्री 17 मई तक पटना में हैं. गौरतलब है कि बिहार पहुंचने से एक दिन पहले उन्होंने ट्वीट कर सभी बिहार के लोगों को कथा में आने का न्योता दिया था.