16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार-यूपी वालों के लिए IPL का मजा इस बार दोगुना, रवि किशन कर रहे हैं भोजपुरी में क्रिकेट कमेंट्री

Bhojpuri News: बिहार-यूपी वालों के लिए इस बार क्रिकेट का मजा दोगुना हो गया है. क्योंकि इस बार भोजपुरी सुपरस्टार सह भाजपा से सांसद रवि किशन भोजपुरी भाषा में IPL में कमेंट्री कर रहे है. इसी के साथ आईपीएल में 12 भाषाओं में कमेंट्री हो रही है.

Bhojpuri News: बिहार-यूपी वालों के लिए इस बार क्रिकेट का मजा दोगुना हो गया है. क्योंकि इस बार भोजपुरी सुपरस्टार सह भाजपा से सांसद रवि किशन भोजपुरी भाषा में IPL में कमेंट्री कर रहे है. इसी के साथ आईपीएल में 12 भाषाओं में कमेंट्री हो रही है. आपको बता दें कि पहले भारत में सिर्फ अग्रेंजी और हिंदी भाषा में ही क्रिकेट की कमेंट्री हुआ करती थी. लेकिन आज का दौर कुछ और है. भोजपुरी के चाहने वाले सिर्फ बिहार और यूपी में नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर में है.

इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरु हो चुका है. इस सीजन में कमेंट्री में नई शरुआत की गई है. आईपीएल के पिछले सीजन में कमेंट्री सिर्फ छह भाषाओं में होती थी. इसके बाद अब भोजपुरी के साथ 12 भाषाओं में कमेंट्री हो रही है. भोजपुरी के साथ तेलगु और तमिल भाषा का तड़का भी आईपीएल में लग चुका है. इसके अलावा कन्नड़, बांग्ला, मराठी, गुजराती, मलयालम, पंजाबी और उड़िया भाषा में भी लाइव कमेंट्री हो रही है. IPL के प्रशंसक अपने मोबाइल पर ही क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे है. सुपरस्टार रवि किशन भोजपुरी भाषा में लोगों का मनोरंजन कर रहे है.

Also Read: बिहार बोर्ड के 10वीं के परिणाम जारी होने के बाद साइट क्रैश, बिना इंटरनेट मोबाइल पर ही ऐसे चेक करें रिजल्ट
ट्वीट के माध्यम से दी जानकारी

रविकिशन ने इस बात की जानकारी ट्वीट के माध्यम से की है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने कहा है कि क्रिकेट जिसे पूरे देश में एक त्योहार के रूप में मनाया जाता है, उसका आनंद इस बार दोगुना होने वाला है. क्योंकि इस बार पूरे मैच का विवरण भोजपुरी में होने वाला है. इसे लेकर भोजपुरी के चाहने वाले काफी कुछ है. लाखों लोगों ने इस पोस्ट को देखा है, जबकि हजारों लोगों ने इस ट्वीट को लाइक किया है. भोजपुरी के चाहने वाले इस खबर से काफी उत्साहित है.

Also Read: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में फेल होने पर नहीं करें चिंता, बस करना होगा ये काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें