DA Hike: बिहार सरकार के द्वारा राज्य के सरकारी कर्मचारियों के साथ पेशनभोगियों को बड़ा तोहफा देने वाली है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) चार प्रतिशत तक बढा दिया है. कैबिनेट की बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि राज्य कर्मचारियों, पेंशन भोगियों और पारिवारिक पेंशन भोगियों को अब 38 प्रतिशत के स्थान पर 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा.
महागठबंधन सरकार के इस फैसले का फायदा राज्य सरकार के चार लाख कर्मचारी और 3.5 लाख पेंशन भोगियों को मिलने वाला है. राज्य सरकार के द्वारा पहली जनवरी 2023 से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा. इससे पहले कर्मचारियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाता था. बिहार सरकार के इस फैसले से राज्य के खजाने पर 1690 करोड़ का अतिरिक्त भार बढ़ेगा. सरकार के द्वारा अप्रैल 2023 के वेतन या पेंशन में बढ़े हुए पैसे का नकद भुगतान किया जाएगा.
Also Read: बिहार: अब BPSC परीक्षा पास करके बनना होगा शिक्षक, मिलेगा केवल 3 अटेंप्ट, सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जानें डिटेल
सरकार के फैसले से कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिलने वाला है. इसे ऐसे समझ सकते हैं, जिन कर्मचारियों का बेसिक वेतन 20 हजार रुपये है, उन्हें मार्च तक 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा था. ये करीब 7600 रुपये के बराबर होता था. अब डीए चार प्रतिशत बढ गया है. यानि कि कर्मचारियों को अब 42 प्रतिशत डीए मिलेगा. 20 हजार की बेसिक सैलरी के हिसाब से 8400 रुपये होगा. इसका सीधा अर्थ है कि कर्मचारियों को डीए बढ़ने से करीब 800 रुपये प्रति महीना का फायदा होगा. हालांकि, इससे कर्मचारियों और पेंशनरों में काफी खुशी का माहौल है.