24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार कैबिनेट का बड़ा फैसला, 1.78 लाख शिक्षकों की बहाली पर लगी मुहर, जानें किन 18 एजेंडों पर लगी मुहर

Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक का आयोजन मंगलवार की सुबह किया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. बैठक में फैसला लिया गया है. बैठक में राज्य में 1.78 लाख शिक्षकों की बहाली मुहर लगा दी है.

Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक का आयोजन मंगलवार की सुबह किया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. बैठक में फैसला लिया गया है. बैठक में राज्य में 1.78 लाख शिक्षकों की बहाली मुहर लगा दी है. इसे बहाली का रास्ता साफ हो गया है. सरकार के द्वारा प्राइमरी, माध्यमिक और हाई स्कूलों में बहाली का फैसला लिया गया है. इसमें क्लास एक से पांच तक में 85,477, क्लास छह से आठ तक में 1745 और क्लास नौवी और दसवीं के लिए 33,186 शिक्षकों की बहाली की जाएगी. सरकार के द्वारा क्लास 11 और 12 में 57,618 पदों का सृजन किया गया है.

शिक्षकों के वेतनमान को मिली मंजूरी

बिहार सरकार के द्वारा शिक्षकों के लिए मूल वेतन पर भी मुहर लगा दी गयी. इसके अनुसार कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों का मूल वेतन 25 हजार, कक्षा छह से आठ तक के शिक्षकों का वेतन 28 हजार, 9 और 10 कक्षा के शिक्षकों को 31 हजार रुपये और कक्षा 11 और 12 में शिक्षकों का मूल वेतन 32 हजार रुपये होगा.

Also Read: बिहार: राजद नेता के बिगड़े बोल, ब्राह्मणों का बताया विदेशी, कहा- रूस भेज देना चाहिए, भड़क गए जदयू प्रवक्ता
49365.69 करोड रुपए ऋण उगाही की स्वीकृति

बिहार कैबिनेट की बैठक में वित्त को लेकर भी बड़े फैसले किये गए हैं. इसके तहत राज्य सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 44429.64 करोड़ रुपए बाजार ऋण सहित कुल 49365.69 करोड रुपए ऋण उगाही की स्वीकृति दी गई है. बिहार मानसिक स्वास्थ्य देखभाल नियमावली 2023 को भी राज्य सरकार के द्वारा मंजूरी दे दी गयी है. साथ ही, 42 अरब 71 करोड़ 16 लाख की राशि से 2000 पंचायत सरकार भवन के निर्माण को भी कैबिनेट ने स्वीकृति दी है.

नहीं चलेंगे 15 वर्ष से पुराने वाहन

मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार के द्वारा पुराने वाहनों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. इस बैठक में गया और मुजफ्फरपुर में 15 साल से ज्यादा साल के सभी व्यवसायिक वाहनों को बंद करने का फैसला किया है. सरकार के द्वारा इस आदेश को एक अक्टूबर 2023 से ये वाहन बंद हो जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें