Bihar Chunav 2020: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग ने तगड़ी तैयारी कर रखी है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए खास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. कोरोना संकट में हो रहे चुनाव के लिए शत-प्रतिशत वोटिंग सुनिश्चित की जा रही है. कोरोना संक्रमण फ्री वोटिंग की मुकम्मल व्यवस्था की गई है. खास बात है आयोग चुनाव में आदर्श आचार संहिता के पालन पर पैनी नजर रख रहा है.
कोरोना संक्रमण काल में, निर्वाचन विभाग ने आपके लिए तैयारी की है। हर मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनीटाइजर, ग्लव्स आदि की सुविधा है। सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिये पंक्ति में खड़े होने के लिए जगह चिह्नित किये जायेंगे।#Elections_2020#CeoBihar pic.twitter.com/MemGWTFFsv
— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) October 24, 2020
चुनाव के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता के लिए आयोग ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है. 10 लाख लीटर से ज्यादा शराब जब्त की गई है. 19 करोड़ से ज्यादा रुपए जब्त किए गए हैं. बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों को भी पकड़ा गया है. खास बात है कि हेलिकॉप्टर से पारा मिलिट्री फोर्स लगातार निगरानी कर रहे हैं. सारण, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, भागलपुर और दियारा के इलाकों में सघन हवाई गश्ती जारी है.
मतदाता हेल्पलाइन 1950 पर काॅल कीजिये और चुनाव संबंधी जानकारियां प्राप्त कीजिये।#ElectionDepartmentBihar#Elections_2020 #CeoBihar pic.twitter.com/4sT5Pm65ln
— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) October 24, 2020
आयोग ने स्वच्छ, निष्पक्ष चुनाव की तैयारियों पर खासा जोर दिया है. डिजिटल एज में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए आयोग ने मतदाताओं के लिए खास इंतजाम किए हैं. मतदाताओं के लिए स्टेट कॉल सेंटर की स्थापना की गई है. कोई भी मतदाता 1800-345-1950 पर कॉल करके जरूरी जानकारियां हासिल कर सकता है. बड़ी बात यह कि स्टेट कॉल सेंटर का वक्त सुबह 7 से रात 9 बजे तक निर्धारित है.
Posted : Abhishek.