24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कोरोना गाइडलाइन जारी: मास्क के बिना नो एंट्री, ऑक्सीजन सिलेंडर रेडी, तैयार होने लगे कोविड सेंटर

बिहार में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक के बाद अब कोविड गाइडलाइन अस्पतालों के लिए जारी कर दिए गए हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार मोड में रखे गए हैं जबकि कोविड सेंटर भी रेडी किए जा रहे हैं. बिना मास्क लगाए अस्पतालों में एंट्री नहीं दी जाएगी.

Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के नए और खतरनाक वैरिएंट ने भी अब दस्तक दे ही दी है. देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पटना (Patna Corona Cases) समेत राज्य में फिर से एकबार संक्रमण बढ़ने लगा है.इस बार भी शहरी इलाकों में ही सबसे अधिक संक्रमण का प्रभाव दिख रहा है. बुधवार को पटना के आंकड़े ने हैरान किया जब 21 मरीज संक्रमित मिले. कोरोना के खतरनाक वैरिएंट भी एक महिला के अंदर मिल चुका है. वहीं अस्पतालों में मास्क के बिना एंट्री पर रोक लगने लगी है जबकि ऑक्सीजन सिलेंडर फिर एकबार तैयार किए जाने लगे हैं.

ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट ने दी दस्तक

देशभर में ओमिक्रॉन के जिस सब वैरिएंट (omicron variant xbb 1.16) से फिर तबाही का आलम दिख रहा है. उस वायरस ने बिहार में भी दस्तक दे दी है. सासाराम की एक महिला में ये संक्रमण पाया गया है.पटना के IGIMS अस्पताल में जांच के दौरान पुष्टि हुई है. इस वैरिएंट में तेजी से फैलने की क्षमता है. जिसे लेकर अब स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता व अपनी तैयारी तेज कर दी है.

मास्क लगाकर ही अस्पतालों में एंट्री

पटना के IGIMS में मास्क लगाकर अब एंट्री दी जा रही है. मास्क को लेकर जागरुकता और मास्क नहीं लगाने वालों को फटकार लगाया जा रहा है. पटना डीएम ने जरुरी पड़ने पर कोविड सेंटर एक्टिव करने की बात कही और प्रशासन हर तैयारी के साथ सतर्क मोड पर है. भागलपुर, मुंगेर, बांका समेत नेपाल से सटे कोसी-सीमांचल इलाकों में भी युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू हो गयी है.

कोविड गाइडलाइन जारी

बिहार सरकार ने कोविड गाइडलाइन जारी कर दिया है. इसके तहत अब मास्क पहनकर ही डॉक्टर और स्टाफ अस्पताल में प्रवेश पा सकेंगे. मरीजों को भी जागरुक किया जा रहा है. अस्पताल के अधीक्षक इसे लेकर पत्र जारी करने लगे हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर अब आम जन भी मास्क का उपयोग करते दिखने लगे हैं. हालाकि स्टेशनों व बस स्टैंडों पर बाहर से आने वाले लोगों के अंदर अभी भी लापरवाही ही देखने को मिल रही है.

ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार

कोरोना संक्रमण की जब लहर पिछले सालों में चली तो ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर हाहाकार मचा रहा. इस बार भी कोरोना को लेकर जब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है तो जांच का दायरा बढ़ाने के साथ-साथ ऑक्सीजन सिलेंडर भी तैयार किए जाने लगे हैं. ऑक्सीजन प्लांट को जिलों में पूर्णरूप से अलर्ट मोड मं रखने का निर्देश दिया गया है. पूरे अस्पताल परिसर को सेनेटाइज करने का निर्देश जारी किया जाने लगा है. वहीं कोविड मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड तैयार किए जाने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें