Bihar Corona News Updates बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 6541 नए लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इस दौरान 3831 लोग स्वस्थ भी हो गये. नये संक्रमितों के मिलने के बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 34,084 हो गयी है. जबकि, इसमें से 33,762 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. संक्रमण को लेकर राज्य में एक लाख 82 हजार 538 सैंपलों की जांच की गयी. अब राज्य में पॉजिटिविटि रेट 3.58 प्रतिशत हो गयी है.
राजधानी पटना की बात करें तो यहां एक बार फिर पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 2116 संक्रमित पाये गये हैं. वहीं, पटना जिले में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 21.66 प्रतिशत बनी हुई है. इधर राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट घटकर अब 94.04 प्रतिशत रह गयी है. तीसरी लहर में अब राज्य के सभी जिलों में कोरोना के नये संक्रमित पाये जा रहे हैं.
बिहार के जिन जिलों में 100 से अधिक संक्रमित पाये गये हैं, उनमें मुजफ्फरपुर जिले में 427, मुंगेर जिले में 298, बेगूसराय जिले में 258, भागलपुर जिले में 229, समस्तीपुर जिले में 228, पूर्णिया जिले में 199, पश्चिम चंपारण जिले में 123, वैशाली जिले में 144, सीवान जिले में 103, सारण जिले में 117, सहरसा जिले में 167, नालंदा जिले में 136, मधुबनी जिले में 142, मधेपुरा जिले में 139, कटिहार जिले में 124, जहानाबाद जिले में 106, गया जिले में 132, पूर्वी चंपारण जिले में 102, दरभंगा जिले में 197 और भोजपुर जिले में 102 नये लोग संक्रमित हुए हैं.
इसके साथ ही अररिया जिले में 89, अरवल जिले में 55, औरंगाबाद जिले में 48, बांका जिले में 73, बक्सर जिले में 34, गोपालगंज में 52, जमुई में 89, कैमूर में 69, खगड़िया में 41, किशनगंज में 53, लखीसराय में 51, नवादा में 39, रोहतास में 77, शेखपुरा में छह, शिवहर जिले में पांच, सीतामढ़ी में 70 और सुपौल जिले में 64 नये संक्रमित पाये गये. साथ ही दूसरे राज्य के 37 लोग भी कोरोना संक्रमित हुए हैं.
Also Read: बिहार में भयावह होते कोरोना संकट के बीच आई अच्छी खबर, 17 जनवरी से शुरू होगी शिक्षक नियोजन प्रक्रिया