Bihar News: बिहार में मानसून ने प्रवेश कर लिया है. कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. इस दौरान वैशाली जिले के राघोपुर के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, यहां गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने के बाद पीपा पुल को अगले 5 महीनों के लिए खोला जाता है. इस बीच लोगों को यहां गंगा की उफान मारती लहरों के बीच नाव का सहारा लेकर कच्ची दरगाह तक का सफर करना पड़ता है.
पीपी पुल के जरिए लोग प्रतिदिन अपने जान को जोखिम में डालकर सफर तय करते है. इनके लिए सफर तय करने के लिए नाव ही एक मात्र सहारा है. बता दें कि यहां सिक्स लेन पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है. लोगों की मांग है कि निर्माण कार्य को जल्द पूरा किया जाए. कच्ची दरगाह बिदुपुर के बीच गंगा नदी के ऊपर 3150 करोड़ की लागत से पुल सह सड़क निर्माण का कार्य जारी है. इसे अगले साल फरवरी महीने में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. लकिन, इसके निर्माण कार्य पूरा करने से पहले तक लोगों को परेशानी हो रही है.
Also Read: बिहार: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 530 बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार, जानिए पूरी प्रक्रिया
सिक्स लेन पुल निर्माण का कार्य पूरा हो जाने के बाद इसका सीधा फायदा वैशाली के राघोपुर दियारा इलाके के लोगों को मिलने वाला है. लेकिन, फिलहाल यहां के लोग आजादी के 75 साल बाद भी गंगा नदी में अपनी जान जोखिम में डाल कर सफर तय कर रहे है. बताया जा रहा है कि नावों में ओवरलोडिंग की जा रही है. नाव पर क्षमता से अधिक लोग सफर तय कर रहे है. कई लोग यहां से राजधानी पटना का सफर तय करते है.
Published By: Sakshi Shiva