24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बीजेपी नेताओं पर लाठीचार्ज का मामला पहुंचा दिल्ली, लोकसभा स्पीकर ने पटना के डीएम व SSP को किया तलब

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में भाजपा के नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया था. 13 जुलाई को पटना में बीजेपी के नेताओं पर लाठीचार्ज हुआ था. इस मामले में अब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पटना के डीएम व SSP को दिल्ली तलब किया है.

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में भाजपा के नेताओं पर हुए लाठीचार्ज का मामला अब दिल्ली पहुंच चुका है. लोकसभा स्पीकर ने पटना के डीएम व एसपी को इस मामले में दिल्ली तलब किया है. मालूम हो कि 13 जुलाई को पटना में बीजेपी के नेताओं पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया था. पटना में बीजेपी के नेताओं ने विधानसभा मार्च निकाला था. इसी दौरान डाकबंग्ला चौराहा पर लाठीचार्ज किया गया था. कई नेता इस लाठीचार्ज में जख्मी हुए थे. सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इसके बाद कहा था कि जान बुझकर लाठीचार्ज किया गया है. वहीं, अब इस मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जिलाधिकारी और एसएसपी को दिल्ली तलब किया है.

लाठीचार्ज के बाद जख्मी हुए थे सांसद

जिलाधिकारी डाक्टर चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा को दिल्ली तलब किया गया है. लोकसभा के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लोकसभा के स्पीकर से शिकायत की थी और कहा था कि लाठीचार्ज के दौरान उनकी हत्या की साजिश रची गई थी. बता दें कि लाठीचार्ज के बाद सांसद घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उनका अस्पताल में इलाज चला था. इसके बाद ही इन्होंने लाठीचार्ज की शिकायत लोकसभा के अध्यक्ष से की. इस शिकायत को संज्ञान में लिया गया है.

Also Read: बिहार में डूबने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की गई जान, कई शवों की तलाश जारी, परिजनों में मचा कोहराम..
विरोध प्रदर्शन के दौरान हुआ था लाठीचार्ज

बीजेपी के नेताओं ने शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सदन से लेकर सड़क तक मार्च किया था. इनकी मांग थी कि शिक्षक बहाली की नई नियमावली को वापस लिया जाए. साथ ही 10 लाख लोगों को रोजगार देने के मुद्दे को लेकर मार्च किया गया था. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में ‍BJP ने मार्च निकाला था. विरोध प्रदर्शन के दौरान पटना पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया. साथ ही पानी की बौछार भी की गई थी. बवाल के बीत बीजेपी नेता की मौत हुई थी. फिलहाल, 30 तारीख को पटना के जिलाधिकारी और एसपी को तलब किया गया है.

Also Read: बिहार: बेगूसराय में हत्यारोपित के घर तोड़फोड़, सहरसा में चचेरे भाई ने मारी गोली, जानें अपराध की बड़ी खबरें..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें