14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सड़क पर कचरा फेंकने पर मुकदमा, लाल सूची में होंगे शामिल, जानें और क्या होगी कार्रवाई

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में अब सड़क पर कचरा फेंकने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सड़क पर कचरा फेंकने वालों के नाम लाल सूचि में शामिल होंगे. इसके अलावा उनपर मुकदमा भी चलाया जाएगा.

Bihar News: पटना नगर निगम द्वारा शहर में गंदगी फैलाने वाले सड़क शत्रुओं से अब न सिर्फ जुर्माना वसूलेगा, बल्कि लाल सूची में उनके नाम भी अंकित होंगे. साथ ही मुकदमा भी चलेगा. नगर निगम ने सभी अंचलों को एक विशेष लाल सूची उपलब्ध करायी है, जिसमें सड़क शत्रु का नाम और पता अंकित करना होगा. इस सूची को अनुमंडल दंडाधिकारी के यहां भेजा जायेगा. साथ ही सीआरपीसी की धारा 133 के अंतर्गत उन पर केस भी चलाया जायेगा. एक अगस्त से नगर निगम के कर्मियों और स्मार्टसिटी के कैमरे द्वारा सड़क शत्रुओं की पहचान कर जुर्माना वसूल किया जा रहा है. इसी क्रम में अब इनकी एक सूची भी तैयार कर अनुमंडल दंडाधिकारी के यहां दी जायेगी, जिन पर शहर को गंदा करने के लिए केस भी चलेगा. नगर निगम के सभी अंचलों को इसके लिए निर्देश दिया गया है. प्रमुख सड़कों के साथ गलियों में भी सड़क शत्रुओं की पहचान करने के लिए प्रत्येक वार्ड में 20 का टारगेट अंचलों को दिया गया है. सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर प्रबंधक और अंचल के अन्य पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. नगर आयुक्त द्वारा इसकी समीक्षा भी समय-समय पर की जायेगी

75 वार्डों में सफाई का काम जारी

बता दें कि राजधानी पटना को साफ और सुंदर बनाने की तैयारी नगर निगम की ओर से लगातार की जा है. इसके लिए लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है. नगर निगम की ओर से मेरी सड़क मेरी जवाबदेही अभियान चलाया जा है. इस मुहिम में आम लोगों को भी जोड़ा जा रहा है. जिले के सभी 75 वार्डों में सफाई का काम चलाया जा रहा है. सड़क पर कचरा फेंकने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. वहीं, अब सड़क को गंदा करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा किया जाएगा. बता दें कि कुछ दिन पहले कचरे को बिना ढके कूड़ा उठाने पर निगम कर्मी पर भी जुर्माना लगाया गया था. ‘मेरी सड़क मेरी जवाबदेही’ के तहत निगम की ओर से अपनी कर्मियों पर ही कार्रवाई की जा रही है. निगम राजधानी को साफ बनाने के लिए पूरी तरीके से सख्त है.

Also Read: बिहार में अपराध की 5 बड़ी घटनाएं: कई जिलों में बेखौफ होकर की हत्या, अपहरण व छेड़खानी के भी गंभीर मामले..
कचरा उठाने वाले हाइवा वाहन को ढकने का आदेश

पटना नगर निगम की ओर से हाइवा के कचरे को ढक कर कुड़ा उठाने का आदेश है. मालूम हो कि बिना ढके कूड़ा लेकर जाने से सड़क पर कचरा गिरने और सड़क के गंदा रहने की संभावना बनी रहती है. इसके लिए नगर निगम की ओर से पहले ही निर्देश दिया गया था कि कोई भी गाड़ी बिना ढके कचरा लेकर नहीं जाएगी. इसके बाद निगम का ही कर्मी ऐसा करते हुए पकड़ा गया. इसके बाद उसपर आर्थिक दंड लगाया गया है. सड़क पर से कचरा उठाने वाले हाइवा वाहन को ढकने का आदेश है. सड़क को साफ रखने के लिए निगम की ओर से बेहतर प्रयास किया जा रहा है. वाहन को बिना ढके कचरा उठाने वाले कर्मी की पहचान बताने पर इनाम भी दिया जाएगा. सड़क पर कचरा नहीं फेंका जाए इसके लिए नोडल पदाधिकारी की भी तैनाती की गई है. राजधानी में कचरा फेंकने वाले लोगों से लगातार जुर्माना वसूला जा रहा है. निगम की ओर से सड़क को साफ रखने की पहल की गई है. सड़कों की सफाई के लिए सफाई मित्रों का चयन भी किया गया है. एक अगस्त से 15 अगस्त तक शहर में गंदगी फैलाने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना वसूलना निर्धारित है.

Also Read: बिहार में डूबने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत, कई शवों की खोज अभी भी जारी, परिजनों में मचा कोहराम..
सूचि में शामिल कर होगी कार्रवाई

सड़कों को गंदा करने वालों पर CCTV कैमरों के जरिए नजर रखी जा रही है. सड़क पर कचरा फेंकने वाले लोगों की सूचि तैयार की जाएगी. इसके आधार पर इनसे बांड भरवाया जाएगा और जुर्माना वसूला जाएगा. फिलहाल, आनलाइन जुर्माना वसूला जा रहा है. सड़क पर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ एक और सख्त कदम उठाया गया है. जुर्माना वसूलने के साथ ही लोगों को लाल सूचि में डाला जाएगा. सूचि को कार्रवाई के लिए दंडाधिकारी के न्यायालय में भेजा जाएगा. बता दें कि आगे चलकर प्रतिदिन 1500 से अधिक सड़क शत्रुओं की पहचान की जाएगी. गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ लगातार जुर्माना वसूला जा रहा है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर कबतक चलेगा? जानिए 15 अगस्त तक आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें