Bihar News: खबर बिहार के भागलपुर जिले से है. जहां रेलवे प्लेटफॉर्म संख्या दो पर यात्रियों को डरा-धमका कर फर्जी पुलिस कांस्टेबल पैसे वसूलता था. शनिवार को भागलपुर आरपीएफ की टीम ने इसे गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि भागलपुर पुलिस लाइन के प्रभारी निरीक्षक (सर्जेंट मेजर) केके शर्मा को इस बात की जानकारी दी गयी. इस बारे में उनसे जानकारी मांगी गयी है. अपने रिकॉर्ड की जांच के बाद उन्होंने बताया कि वह भागलपुर पुलिस लाइन का कांस्टेबल नहीं है.
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि फर्जी कांस्टेबल की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी भागलपुर के प्रभारी से संपर्क किया गया. उनके सहयोग से पुलिस लाइन कटिहार में मुंशी के पद पर तैनात नीरज कुमार राम से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया. पुलिस लाइन कटिहार के मुंशी नीरज कुमार राम ने सत्यापन के बाद बताया कि कटिहार में तैनात महिला सिपाही आरती कुमारी 2018 बैच के नाम पर सिपाही संख्या-336 दर्ज है. उपरोक्त साक्ष्यों के आधार पर उक्त व्यक्ति बिहार पुलिस का एक फर्जी बिहार सिपाही पाया गया.
Also Read: Sarkari Naukri: रेलवे में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को बड़ा मौका, 500 से अधिक पदों पर निकली बहाली
फर्जी सिपाही बिहार पुलिस का सिपाही बन लोगों से धोखाधड़ी कर रहा था. बिहार पुलिस के पहचान पत्र, आधार कार्ड, पर्स और बेल्ट एंड शोल्डर बैच के साथ उसकी वर्दी जब्त कर जब्ती सूची के तहत जब्त कर लिया गया. आरपीएफ में उपलब्ध गवाहों की उपस्थिति में गिरफ्तार कर लिया गया. सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बिहार पुलिस के गिरफ्तार फर्जी कांस्टेबल को शिकायत और दस्तावेजों के साथ उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए जीआरपी भागलपुर को सौंप दिया गया. आरपीएफ के एसआइ कोमल स्मृति द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर, जीआरपी ने आइपीसी की धारा-467/468/471/385 के तहत मामला संख्या दर्ज किया.
इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि आरपीएफ पोस्ट भागलपुर की एक टीम को फर्जी कांस्टेबल बबलू कुमार के घर खुटाहा भेज कर उसके बारे में जानकारी ली गयी. उन्होंने बताया कि उसके परिजनों ने बताया कि उसे कई बार समझाया गया कि इस प्रकार का काम नहीं किया करे. लेकिन उसने नहीं माना. परिजनों ने बताया कि इस प्रकार के कार्य से हमलोग काफी परेशान हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि रेलवे स्टेशन से बाहर जाने के बाद वह अपने आप को बीएमपी का जवान कहता था. यह भागलपुर, सबौर सहित कई अन्य स्टेशनों पर यात्रियों से पैसे लेता था. कई यात्रियों ने उसके बारे में शिकायत की थी.