Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को लोहिया पथ फेज- 2 का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया है. इससे लोगों को जाम की परेशानी से मुक्ति मिलेगी. अलग से सर्विस रोड भी तैयार किया गया है. बेली रोड से बोरिंग कैनाल रोड तक लोगों को आने जाने में सहुलियत होने वाली है. सीधे लोगों को अंडर पास का अब सहारा मिलेगा. बोरिंग कैनाल रोड से लोग सीधे राजा बाजार पहुंच सकेंगे. बोरिंग रोड में लोगों को जाम की समस्या का काफी सामना करना पड़ता है. कई लोग घंटों जाम में फंसे रहते है. इससे अब लोगों को राहत मिल जाएगी.
जाम की समस्या से लोगों को राहत दिलाने के लिए बोरिंग कैनाल रोड के पास पटना जू जैसा ही यू- टर्न तैयार किया गया है. लोगों की परेशानी का खास ख्याल रखकर इसका निर्माण हुआ है. पटनावासियों को बोरिंग कैनाल रोड के पास लोहिया पथ चक्र की सौगात मिली है. इस प्रोजेक्ट को रिकोर्ड समय पर ही पूरा कर लिया गया है. यह एक बड़ी उपलब्धी है. बेली रोड से दारोगा राय पथ होते हुए हड़ताली मोड़ का सफर आसान हो जाएगा. बोरिंग कैनाल रोड के पास लोहिया पथ चक्र का काम बचा हुआ था. इसे निर्धारित समय पर तुरंत ही पूरा कर लिया गया. इसके बाद सीएम ने इसका लोकार्पण किया है.
Also Read: बिहार: नशेड़ी पिता ने तीन साल की बेटी की गला दबाकर की हत्या, पत्नी से हमेशा होता था विवाद, जानें पूरा मामला
आम लोगों को आवागमन में अब काफी आसानी होगी. इससे पहले 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने पंत भवन, नेहरू पथ स्थित लोहिया पथ चक्र फेज-1 की शुरूआत की थी. वहीं, अब 10 नवंबर को लोहिया पथ फेज दो की शुरूआत की गई है. सीएम नीतीश कुमार ने पहले ही जानकारी दी थी कि लोहिया पथ चक्र पूर्ण रूप से बनकर हो जाने से वाहनों का परिचालन सुगम हो जाएगा. सीएम ने शुक्रवार को उद्घाटन के बाद लोहिया पथ चक्र फेज दो का निरीक्षण भी किया. निर्माण कार्य का सीएम अक्सर जायजा लेते रहे हैं. नीतीश कुमार ने निर्माण कार्य में तेजी लाने का भी आदेश दिया था, ताकि लोगों को आवागमन में आसानी हो सके.