24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में डूबने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की गई जान, कई शवों की तलाश जारी, परिजनों में मचा कोहराम..

Bihar News: बिहार में कई जिलों में डूबने से लोगों की मौत की खबर सामने आई है. करीब आधा दर्जन लोगों की डूबने से मौत हुई है. मोतिहारी में डूब रही मामी को बचाने गया भगीना भी डूब गया और उसकी भी जान चली गई.

Bihar News: बिहार में कई जिलों में डूबने से लोगों की मौत हुई है. करीब आधा दर्जन लोगों की डूबने से मौत हो गई. मोतिहारी में डूब रही मामी को बचाने गया भगीना भी डूब गया और दोनों की इस घटना में जान चली गई. मौतिहारी के मुफस्सिल थाने के फुर्सतपुर अरगना पुल के पास नहर में डूबने से मामी व भगीना की मौत हो गयी. प्रियंका कुमारी (24) फुर्सतपुर के सुदामा सहनी की पुत्री थी. संतोष कुमार पश्चिमी चंपारण के पखनाहा मलाही टोला के मोतीलाल सहनी का पुत्र था. प्रियंका की शादी शहर से सटे रघुनाथपुर के विजय चौधरी के साथ हुई थी. 20 दिन पहले वह मायके आयी थी.

डूबने से दो भाईयों की हुई मौत

प्रियंका के ननद का पुत्र संतोष भी मामी से मिलने फुर्सतपुर गया था. डूबने के बाद दोनों का शव बहकर धनौती नदी में चला गया. ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद दोनों का शव धतौनी नदी से बरामद किया. दोनों की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. इधर, वाल्मिकीनगर में नहर में डूबने से दो भाईयों की मौत हो गई. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज की मुख्य पश्चिमी नहर में रविवार को दोपहर 36 नंबर फाटक से सटे साइफन पर जाते समय दो युवक नदी में गिर पड़े. पानी में डूबने से यह लापता हो गये. दोनों युवकों की पहचान राजूपौल (25) और सुजीत पौल (18) तीन नंबर पहाड़ ऊपरी शिविर कॉलोनी निवासी सगे भाई के रूप में की गयी है. दोनों युवकों के शव की तलाश की जा रही है.

Also Read: Bihar: बेगूसराय में मॉर्निंग वॉक से घर लौट रहे सेवानिवृत्त शिक्षक की गोली मार कर हत्या
डूबने से दो बच्चों की मौत

सीतामढ़ी के पुनौरा थाना क्षेत्र के परोडी पुल स्थित लखनदेई नदी में रविवार को स्नान करने गये दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. उनकी पहचान थाना क्षेत्र के तलखापुर गांव निवासी रविशंकर ठाकुर के पुत्र हर्ष कुमार (7) व पिंटू ठाकुर के पुत्र आकाश कुमार (11) के रूप में की गयी है. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बच्चों को सदर अस्पताल लाया. जांच के बाद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

तीन बच्चियों की डूबने से मौत

पश्चिम चंपारण के नौतन व सिकटा थाना क्षेत्र में बकरी चराने गयीं तीन बच्चियों की चंवर में डूबने से मौत हो गयी. नौतन की पश्चिमी नौतन पंचायत के वार्ड नंबर 14 मल्लाह टोली गांव से पश्चिम चंवर सरेह में रविवार को सुबह बकरी चराने गयीं दो बच्चियों की मौत डूबने से हो गयी. गोताखोरों ने उनका शव निकाला. उनकी पहचान मल्लाह टोली निवासी रामाशीष सहनी की सात वर्षीया पुत्री सलोनी कुमारी व ईश्वर सहनी की आठ वर्षीया गुलाबो कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि रविवार को सुबह दोनों बकरी लेकर चंवर सरेह में चली गयीं. चंवर में पानी अधिक था. वहां दोनों किनारे से जा रही थीं, तभी दोनों के पैर फिसल गये और गहरे पानी में चली गयी.

Also Read: Bihar Weather Today Live: बिहार में दो दिन बाद सक्रिय होगा मानसून, झमाझम बारिश की चेतावनी
तीन घंटे तक चला एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन

पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के कृष्णा घाट पर रविवार को गंगा नदी में दोस्तों के साथ नहाने गया एक युवक डूब गया. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तीन घंटे खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका. लापता युवक की पहचान सुपौल जिले के सुपौल थाने के नुन्नूपट्टी गांव के रहने वाले आनंद चौधरी के बेटे रवि के रूप में की गयी है. वह कुछ दिन पहले यहां कंकड़बाग के लाेहियानगर में रहने वाली माैसी के यहां आया था. मिली जानकारी के अनुसार पहले सभी दोस्तों ने गंगा नदी में छलांग लगायी. इसके बाद रवि भी गंगा नदी में उतरने लगा. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया. वह गहरे पानी में चला गया. इसके बाद वह छटपटाने लगा, लेकिन जब तक दोस्त उसके पास पहुंचते, डूब गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने डूबता देख युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह लापता हो गया. सूचना मिलने के बाद पीरबहाेर थाने के दाराेगा अमित कुमार माैके पर पहुंचे. फिर एसडीआरएफ काे सूचना दी गयी. एसडीआरएफ के एसआइ अशाेक यादव ने टीम के साथ करीब तीन घंटे तक गंगा नदी में ऑपरेशन चलाया पर उसका काेई पता नहीं चला. इधर, उसके डूबने की सूचना मिलने के बाद घाट से लेकर लाेहियानगर और सुपाैल स्थित घर पर काेहराम मच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें