Bihar Monsoon Update: बिहार में किसान मौसम की मार झेल रहे है. मौसम की बेरुखी से किसान परेशान हैं. एक पखवारे तक हीट वेब ने परेशान किया. अब आसमान में बादल भी छा रहे हैं. तापमान में भी गिरावट आयी है. लेकिन बिना बरसे बादल किसानों को ललचा कर लौट जा रहे हैं. किसान आसमान की ओर टकटकी लगाये मानसून की बारिश का राह देख रहे हैं. विगत तीन दिनों से सुबह में रोज बादल आ रहे हैं. ऐसा लगता है कि अब मूसलधार बारिश होगी. लेकिन, बूंदाबांदी के साथ बादल लौट जा रहे हैं और धूप अपना रंग दिखाने लग रही है.
शनिवार और रविवार को भी सुबह में आसमान बादलों से ढक गया. इसके बाद बादल धीरे-धीरे लौट गये और धूप बदन जलाने लगा. शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा तथा न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रेकार्ड किया गया. बताया जा रहा है कि सात वर्षों में जून में अब तक सबसे कम बारिश हुई है.
Also Read: सीतामढ़ी में गैंगवार! शादी के दस दिन बाद कुख्यात को गोलियों से भूना, कुछ दिनों पहले जेल से बाहर आया था ‘शेरा’
इस बार कभी-कभी आसमान में बादल छा भी रहे हैं, तो बिन बरसे वापस लौट जा रहे हैं. जून माह में पिछले सात वर्ष में इस बार सबसे कम बारिश हुई है. ऐसे में खरीफ की खेती पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. जून माह में 172.8 मिमी की बारिश की आवश्यकता है. लेकिन अब तक मात्र 20 मिमी के आसपास बारिश हुई है. इस कारण आद्रा में भी बीज नहीं डला है. वहीं, मौसम खुशनुमा होने पर बाजारों में चहल-पहल देखने को मिली. पिछले कुछ दिनों से गर्मी से बेहाल लोग परिवार के साथ बाजार में खरीदारी करने निकले. शहर में स्थित मॉल आदि में भीड़ अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक देखने को मिल रही है.
Also Read: बिहार: बांका के गांव में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, घर में बनाए जा रहे थे हथियार, एक गिरफ्तार