Bihar News: बिहार की बेटी ने खेल में राज्य का मान बढ़ाते हुए अंडर- 18 दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. दुर्गा सिंह की इस सफलता से सभी खुश है. दुर्गा सिंह ने अंडर-18 आयुवर्ग के 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है. तमिलनाडु के कोयम्बटूर में सात से नौ नवंबर तक चल रहे 38 वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक हासिल किया है. अंडर -18 आयु वर्ग में 1500 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत कर बिहार के लिए दर्गा सिंह ने पदकों का खाता खोला है. इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि दुर्गा सिंह ने 1500 मीटरकी दौड़ 4 :38. 29 मिनट में पूरी कर स्वर्ण पदक जीता है . यह बिहार के लिए बहुत गर्व की बात है . इस प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ी अभी और पदक जीतेंगे इसका हमलोगों को पूरा विश्वास है.
स्वर्ण पदक जीत कर बिहार को गौरवान्वित करने वाली दुर्गा सिंह की उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ,अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर बम्हरा ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण तथा निदेशक सह सचिव श्री पंकज राज ने उन्हें ढेरों बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं .
Also Read: बिहार: कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन, वाराणसी इंटरसिटी कैंसिल, पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का इस स्टेशन पर भी ठहराव
इससे पहले हाल ही में हांगझोऊ, चीन में आयोजित चौथे एशियन पैरा गेम्स 2023 में ऊंची कूद में बिहार के शैलेश कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल किया था. इनके पटना वापस लौटने पर कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने अपने आवास पर फूल माला और अंगवस्त्र देकर इनका अभिनंदन किया . इया मौके पर मंत्री ने कहा कि शैलेश कुमार ने पूरे बिहार को सम्मानित और गौरवान्वित किया है. इसलिए इनका सम्मान पूरे बिहार का सम्मान है . बिहार सरकार यहां के खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इसके पूर्व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्रण शंकरण ने अपने आवास पर शैलेश कुमार को लंच पर आमंत्रित कर सम्मानित करते हुए कहा कि शैलेश कुमार ने स्वर्ण पदक जीत कर ना सिर्फ बिहार का नाम रोशन किया है बल्कि हमारे दूसरे खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा भी बन गए हैं और यह निश्चित ही उन सभी का हौसला बढ़ाएगा और उनके प्रदर्शन में बेहतरी लाएगा .
Also Read: बिहार: छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, आठ ज्योतिर्लिंग व शिरडी के दर्शन करायेगी ये ट्रेन, चेक करें डिटेल
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक ने आगे कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने जाने वाले हर खिलाड़ी को सम्मान और प्रोत्साहन के साथ भेजने और पदक जीत कर लौटने पर अभिनंदन और पुरस्कृत करने की एक स्वस्थ्य परंपरा बिहार सरकार की है . इससे ना सिर्फ खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है बल्कि पदक जीतने का एक जुनून भी उनके अंदर पैदा होता है . शैलेश कुमार का पटना हवाई अड्डा पर भी भव्य स्वागत खेल अधिकारियों और खेल प्रेमियों द्वारा किया गया . शैलेश कुमार के अभिनंदन समारोह में मुख्य रूप से डॉ शिवाजी अध्यक्ष बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन, बिहार बास्केट बॉल एसोसियसन के सचिव, शैलेश के पिता शिवनंदन यादव, माता श्रीमती प्रतिमा देवी, संदीप कुमार सचिव पैरा ओलंपिक सहित विभाग के खेल से जुड़े अधिकारी और खेल प्रेमी उपस्थित थे . वहीं, गोवा में चल रहे 37 वें नेशनल गेम्स में ताइक्वांडो (पुरुष वर्ग) प्रतिस्पर्धा में विवेक प्रकाश ने कांस्य पदक जीत कर बिहार को गौरवान्वित किया था. जानकारी के अनुसार पिछले नेशनल गेम्स 2022 में बिहार सिर्फ दो कांस्य पदक ही जीत पाया था. लेकिन, इस वर्ष तीन रजत और चार कांस्य के साथ अबतक कुल सात पदक बिहार के खिलाड़ी अपने नाम कर चुके हैं