Bhagalpur Bridge Collapse: भागलपुर के सुल्तानगंज व खगड़िया के अगुवानी घाट के बीच गंगा पर बन रहे निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर धाराशाही हो गया. इसके लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उपमुंख्यमत्री ने कहा कि जब, वो नेता विपक्ष थे, तो इस मामले को उठाया था. पुल की निर्माण कंपनी को नोटिस भेज दिया गया है. पहले से ही इसकी शंका थी. क्योकिं जब पियर नंबर पांच में दिक्कत आया था, तो बाकी में भी दिक्कत होगी. इसलिए पहले ही आईआईटी रुड़की को जांच के जिम्मेदारी दी गई थी.
डिप्टी सीएम ने कहा है कि पुल के बाकी हिस्से को तोड़ा जाएगा. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई हुई है. साथ ही आगे भी दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उपमुख्यमंत्री का कहना है कि पुल का निर्माण कराया जाएगा. वहीं, राशि भी कॉन्ट्रैक्टर पर ही आएगा. आईआईटी रुड़की के इंजीनीयर मामले की जांच करेंगे. बता दें कि अगुवानी घाट निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने को लेकर पथ निर्माण विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग ने खगड़िया के कार्यपालक अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पुल निर्माण निगम के एमडी सहित निर्माण एजेंसी एसपी सिंगला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
अगुवानी घाट साइड में बचे एक और स्पैन को तुरंत तोड़ने को कहा गया है. एजेंसी को गंगा में गिरे पुल के मलबे को 15 दिनों में निकालने को कहा गया है, ताकि डाल्फिन अभ्यारण्य वाला रिजर्व क्षेत्र शीघ्र प्रदूषण मुक्त हो सके. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि दोषी नहीं बख्शे जाएंगे. वहीं, डिप्टी सीएम ने भी कहा है कि दोषी बख्शे नहीं जाएगें. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Published by: Sakshi Shiva