Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) में मिली करारी हार के बाद बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) में कुछ बड़ा होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा को दिल्ली आलाकमान ने तलब किया है. आलाकमान द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वह शनिवार या रविवार में जिस दिन भी उचित समझें, दिल्ली में उपस्थित रहें.
विधानसभा चुनाव और 11 जनवरी को होनेवाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक को लेकर उनको दिल्ली तलब किया जाना महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पार्टी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 11 जनवरी को एआइसीसी की बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव का भी एक एजेंडा शामिल है. उस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार को लेकर चर्चा की जायेगी.
यह माना जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस में किसी तरह का बदलाव होना है, तो वह भी 11 जनवरी के पहले हो सकता है. इधर, प्रदेश स्तर पर पार्टी में बिल्कुल सन्नाटा पसरा है. पार्टी स्तर पर जयंती और पुण्यतिथि जैसे सामान्य कार्यक्रम को छोड़कर किसी तरह की गतिविधि नहीं चलायी जा रही है.
गौरतलब है कि बिहार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी राजद समेत कई पार्टियों के साथ महागठबंधन करके चुनाव लड़ी थी. इस चुनाव में कांग्रेस को 70 सीटों में से सिर्फ 19 सीटें ही हासिल हुई थी, जबकि बिहार में खुद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभाएं और रैलियां की थीं. कांग्रेस पर कई पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि टिकट बंटवारे में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुईं.
Posted By: Utpal kant