Bihar politics: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के जदयू विधायकों (JDU MLAs) के भाजपा (BJP)में शामिल होने के बाद से बिहार में गजब की सियासत हो रही है. मुख्य विपक्षी पार्टी राजद (RJD) ने पहले तो जदयू को ऑफर दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) महागठबंधन के साथ आ जाएं और सरकार चलती रहे. वहीं, दूसरी तरफ जब जदयू ने इससे इनकार कर दिया तो, राजद के नेता श्याम रजक (shyam rajak) ने जदयू के 17 विधायक तोड़ने का दावा कर दिया.
उनके इस बयान पर जब सियासी गर्मी बढ़ी तो उन्होंने अपना स्टैंड बदला. एएनआई से बात करते हुए श्याम रजक ने कहा कि 17 जदयू विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं और कभी भी राजद में शामिल हो सकते हैं. हम दल बदल कानून का उल्लंघन नहीं करना चाहते इसलिए उन विधायकों को कह दिया कि यदि वे 28 की संख्या में आते हैं तो उनका स्वागत है. उनकी संख्या जल्द ही 28 हो जाएगी.
17 JD(U) MLAs are in touch with us & are ready to join our party any time. Since we don't want to violate anti-defection law, we have told them that we will welcome them only when they come in a group of 28 MLAs. Their strength will grow to 28 very soon: RJD leader Shyam Rajak pic.twitter.com/86SyKCuU1b
— ANI (@ANI) December 30, 2020
इससे पहले एक चैनल से वार्ता के दौरान उन्होंने दावा किया था कि भाजपा से नाराज जदयू के 17 विधायकों को दल-बदल कानून के अंतर्गत सदस्यता रद्द होने के खतरे से बचाने के लिए फिलहाल रोककर रखा गया है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही जदयू के और भी विधायक पार्टी छोड़कर राजद में शामिल होंगे.
श्याम रजक के इस दावे का आधार क्या है ये वहीं जानें लेकिन उनके इस दावे के बाद से बिहार के राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी तेज हो गई है. राजद और जदयू नेताओं के बीच वार-पलटवार जारी है.
वहीं श्याम रजक के इस दावे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी बयान सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम नीतीश ने कहा कि इस तरह का दावा बिल्कुल निराधार है. ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है.
These kind of claims are totally baseless: Bihar CM and JD(U) leader Nitish Kumar on RJD leader Shyam Rajak's claim that 17 JD(U) MLAs want to join RJD https://t.co/DGt9x6df1e pic.twitter.com/7SSBY28CBo
— ANI (@ANI) December 30, 2020
वहीं जदयू नेताओं ने श्याम रजक के इस बयान के बाद राजद को घेरा है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने दावा किया है कि खरमास के बाद बिहार की राजनीति बदल जाएगी. उन्होंने कहा कि श्याम रजक मुगालते में हैं. खुद राजद के 18 विधायक जदयू के संपर्क में हैं और कभी भी राजद को छोड़कर जदयू में शामिल हो सकते हैं. वहीं राजीव रंजन ने कहा कि राजद पहले अपना घर बचाए. जदयू में किसी तरह का असंतोष नहीं है. श्याम रजक लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
Also Read: Bihar Politics: RJD ने JDU को दिया बड़ा लालच, तेजस्वी यादव को बनायें CM, नीतीश कुमार को बनाएंगे PM
Posted By: Utpal kant