23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: श्याम रजक का बयान, 17 JDU विधायकों को नहीं करेंगे RJD में शामिल, 28 आएं तो स्वागत, CM नीतीश बोले- दावे में दम नहीं

Bihar Politics: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के जदयू विधायकों (JDU MLAs)के भाजपा (BJP)में शामिल होने के बाद से बिहार में गजब की सियासत हो रही है. मुख्य विपक्षी पार्टी राजद (RJD) ने पहले तो जदयू को ऑफर दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) महागठबंधन के साथ आ जाएं और सरकार चलती रहे. वहीं, दूसरी तरफ जब जदयू ने इससे इनकार कर दिया तो, राजद के नेता श्याम रजक (shyam rajak) ने जदयू के 17 विधायक तोड़ने का दावा कर दिया.

Bihar politics: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के जदयू विधायकों (JDU MLAs) के भाजपा (BJP)में शामिल होने के बाद से बिहार में गजब की सियासत हो रही है. मुख्य विपक्षी पार्टी राजद (RJD) ने पहले तो जदयू को ऑफर दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) महागठबंधन के साथ आ जाएं और सरकार चलती रहे. वहीं, दूसरी तरफ जब जदयू ने इससे इनकार कर दिया तो, राजद के नेता श्याम रजक (shyam rajak) ने जदयू के 17 विधायक तोड़ने का दावा कर दिया.

उनके इस बयान पर जब सियासी गर्मी बढ़ी तो उन्होंने अपना स्टैंड बदला. एएनआई से बात करते हुए श्याम रजक ने कहा कि 17 जदयू विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं और कभी भी राजद में शामिल हो सकते हैं. हम दल बदल कानून का उल्लंघन नहीं करना चाहते इसलिए उन विधायकों को कह दिया कि यदि वे 28 की संख्या में आते हैं तो उनका स्वागत है. उनकी संख्या जल्द ही 28 हो जाएगी.


Shyam rajak  के इस दावे का आधार क्या?

इससे पहले एक चैनल से वार्ता के दौरान उन्होंने दावा किया था कि भाजपा से नाराज जदयू के 17 विधायकों को दल-बदल कानून के अंतर्गत सदस्यता रद्द होने के खतरे से बचाने के लिए फिलहाल रोककर रखा गया है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही जदयू के और भी विधायक पार्टी छोड़कर राजद में शामिल होंगे.

श्याम रजक के इस दावे का आधार क्या है ये वहीं जानें लेकिन उनके इस दावे के बाद से बिहार के राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी तेज हो गई है. राजद और जदयू नेताओं के बीच वार-पलटवार जारी है.

Nitish Kumar News: CM नीतीश बोले-दावे में दम नहीं

वहीं श्याम रजक के इस दावे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी बयान सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम नीतीश ने कहा कि इस तरह का दावा बिल्कुल निराधार है. ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है.

वहीं जदयू नेताओं ने श्याम रजक के इस बयान के बाद राजद को घेरा है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने दावा किया है कि खरमास के बाद बिहार की राजनीति बदल जाएगी. उन्होंने कहा कि श्याम रजक मुगालते में हैं. खुद राजद के 18 विधायक जदयू के संपर्क में हैं और कभी भी राजद को छोड़कर जदयू में शामिल हो सकते हैं. वहीं राजीव रंजन ने कहा कि राजद पहले अपना घर बचाए. जदयू में किसी तरह का असंतोष नहीं है. श्याम रजक लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

Also Read: Bihar Politics: RJD ने JDU को दिया बड़ा लालच, तेजस्वी यादव को बनायें CM, नीतीश कुमार को बनाएंगे PM

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें