लाइव अपडेट
सहनी को देखते ही RJD को मिर्ची लग जाती है
राजद के सदस्य जब मंत्री मुकेश साहनी के ऊपर निशाना साध रहे थे तो भाजपा एमएलसी नवल किशोर यादव ने सदन में दिलचस्प चुटकी ली. नवल किशोर यादव ने कहा कि मंत्री मुकेश सहनी को देखते ही राजद के लोगों को मिर्ची लग जाती है. उन्होंने कहा कि मुकेश साहनी जिस तरह महागठबंधन को छोड़कर चले आए यह बात राजद को हजम नहीं हो रही और इसीलिए बार-बार मंत्री मुकेश सहनी को विपक्षी सदस्य निशाना बनाते हैं. दरअसल, तालाबों के अतिक्रमण के सवाल पर राजद के सदस्य लगातार मुकेश सहनी को घर रहे थे, लेकिन भाजपा एमएलसी ने अपना बयान से माहोल को थोड़ा हल्का किया.
Tejashwi Yadav का काम हंगामा करना
पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव का बयान, कहा- तेजस्वी यादव का काम हंगामा करना उचित नहीं, उन्होंने जिस शब्द का प्रयोग किया ठीक नहीं, तेजस्वी यादव ने अपने पद के गरिमा का नहीं रखा ख्याल.
कार्यवाही स्थगित
शुन्यकाल के बाद सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.
सहारा इंडिया के निवेशकों का भुगतान नहीं होने का मामला
सहारा इंडिया के निवेशकों को भुगतान नहीं किए जाने का मामला आज बिहार विधानसभा में उठा. प्रश्नोत्तर काल के दौरान बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने आरोप लगाया कि निवेशकों को निवेश अवधि पूरी होने के बावजूद सहारा इंडिया की तरफ से भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना कर रहे हैं
तेजस्वी के बोल पर सदन में जमकर हंगामा
सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अमर्यादित बोल ने आज फिर एक हंगामा खड़ा कर दिया है. कार्यवाही के दौरान बिहार सरकार के मंत्री पर उन्होंने अपनी नाराजगी कुछ ऐसे शब्दों में जता दी जो सदन में हंगामे का कारण बन गया. एनडीए के नेताओं ने उनपर सदन की गरिमा को तार-तार करने और गलत परंपरा शुरू करने का आरोप लगाया है.
अरे यार, कैसे मंत्री आप लोगों को बना देते हैं, कहां-कहां से आ जाते हैं..., तेजस्वी के बोल पर सदन में जमकर हंगामा
बिहार में जल्द इथनाल पॉलिसी
एक सवाल के जवाब में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का बयान, कहा- बिहार में जल्द इथनाल पॉलिसी बनेगी, सरकार हर जिले में उद्योग का जाल बढ़ाने का कर रही प्रयास. बहुत जल्द इथनाल को लेकर पूरे देश में बिहार की चर्चा होगी.
Tejahswi Yadav ने उठाया बंद चीनी मिलों का मामला
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बजट सत्र के दौरान प्रश्नोत्तर काल में बिहार में बंद पड़े चीनी मिलों का मामले पर सवाल पूछा. उन्होंने पूछा कि बिहार में बंद पड़े चीनी मिलों की परिसंपत्तियों को बेचकर कितनी राशि हासिल की गई. कहा कि बंद पड़े चीनी मिलों को चालू करने के लिए निजी निवेशकों को लाया गया और उन्होंने स्क्रैप बेच डाला. उनके इस सवाल पर गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि बिल्डिंग की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की गई है.
चुनावी खर्च में फर्जीवाड़े का मामला
विधानसभा चुनाव के दौरान खर्च को लेकर भुगतान में फर्जीवाड़े का मामला राजद विधायक ललित यादव ने उठाया. सरकार ने यह कहा कि पटना जिले में चुनावी खर्च में गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद जांच कराई जा रही है और बगैर जांच पूरा हुए किसी को एक रुपए का भी भुगतान नहीं किया जाएगा. राजद विधायक ललित यादव ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि पटना में 42 करोड़ की फर्जीबाडे़ की बात सामने आई है. इसके जवाब में सरकार की तरफ से प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दिया.
कैश क्रेडिट घोटाला, सीबीआई जांच की मांग
किसानों से धान और गेहूं खरीद के लिए व्यापार मंडलों को दिए गए कैश क्रेडिट के घोटाले का मामला बिहार विधानसभा में उठा. प्रश्नोत्तर काल के दौरान राजद विधायक के ललित यादव ने इस मामले पर सरकार से जवाब मांगा. सरकार से पूछा कि 8 साल बाद भी कैश क्रेडिट घोटाले के दोषियों के ऊपर क्या कार्यवाही हुई और फिर इसका जवाब मांगा गया.
RJD और लेफ्ट का प्रदर्शन
सदन के बाहर नलजल योजना को लेकर राजद तथा बैंकों के निजी करण को लेकर लेफ्ट का प्रदर्शन. सर्वदलीय बैठक के बाद महबूब आलम बोले- मंत्री रामसूरत कुमार को लेकर सरकार नहीं चाहती कि गतिरोध टूटे.
सर्वदलीय बैठक में क्या हुआ
शनिवार को विधानसभा में हंगामे के बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है. जानकारी के मुताबिक, सत्ता पक्ष ने यह साफ कर दिया है कि मंत्री रामसूरत राय इस मामले में सफाई नहीं देंगे. सत्ता पक्ष ने विपक्ष के मांग को ठुकराते हुए यह साफ कर दिया है इस मामले में मंत्री के तरफ से कोई सफाई नहीं दिया जाएगा.इस बैठक में डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मंत्री विजेंद्र यादव, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री श्रवण कुमार समेत वाम दलों के दलीय नेता बैठक में शामिल हुए. भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने इस बैठक को फेल बताया.
हंगामा होने के आसार
बिहार विधानसभा की कार्यवाही में लगातार सदन में हंगामा भी हो रहा है. शनिवार को विपक्ष और सत्ता पक्ष के लोग आमने सामने आ गए थे. इसके कारण सदन की कार्यवाही पर भी असर पड़ा. ऐसे में सदन की कार्यवाही आज भी हंगामेदार होने के आसार हैं. विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेगा.
Posted By: Utpal Kant