21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार हिंसा: तेजस्वी ने किसे बताया ‘प्रयोग’ जिसपर तिलमिला उठी BJP, उल्टा लटकाने का क्यों किया जिक्र? जानिए

Bihar Violence News: बिहार में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान शुरू हुई हिंसा अब जाकर थम गयी है. लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के एक ट्वीट पर भाजपा ने हमला किया है.

Bihar Violence News: बिहार में पिछले दिनों रामनवमी शोभायात्रा के दौरान शुरू हुई हिंसा (violence in bihar)अब जाकर थमी है. बिहारशरीफ (Bihar Sharif Riot) और सासाराम (Sasaram Violence) में इसका असर अधिक दिखा. वहीं अब जब हिंसा थमी है तो बिहार में सियासत भी इसे लेकर शुरू हो गयी है. सूबे के उपमुख्यमंत्री के एक ट्वीट पर भाजपा ने भी प्रतिक्रिया दी और रिट्वीट करते हुए उसका जवाब दिया है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने हिंसा से जुड़े एक्शन का जिक्र करते हुए कुछ ऐसा लिखा जिसपर बीजेपी प्रतिक्रिया दिए बिना नहीं रह सकी.

किस प्रयोग की बात कर रहे तेजस्वी? जानिए..

तेजस्वी यादव ने बिहार में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर एक ट्वीट किया. डिप्टी सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि ” बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नज़र है. जिन राज्यों में BJP कमजोर है वहां बौखलाई हुई है.एक-एक उपद्रवी को चिन्हित कर कठोरतम कारवाई की जा रही है. उपमुख्यमंत्री ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए लिखा कि”भाईचारे को तोड़ने के किसी भी भाजपाई ‘प्रयोग’ का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे”.


Also Read: बिहार में थमी हिंसा तो शुरू हुई सियासत, अमित शाह, तेजस्वी व ललन सिंह समेत अन्य ने इन बयानों से किए हमले..
बिहार भाजपा ने उल्टा लटकाने का जिक्र क्यों किया..

तेजस्वी यादव के इस ट्वीट पर बिहार भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया आई. बिहार भाजपा के ट्वीटर हैंडल से तेजस्वी यादव के उक्त ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा गया कि ”भाजपाई दंगाई को ‘उल्टा लटकाकर सीधे करने’ की कला में महारथी हैं1 वोटबैंक की बिलबिलाई नहीं करते. यकीन ना हो तो यूपी में बैठे अपने सरपरस्तों के विधवा विलाप को कभी कान लगाकर सुनिए’ वहीं तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए भाजपा ने लिखा कि ’30 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक मूक-बधिर बने शहजादे, अमित शाह जी के आगाह पर अब जाकर फड़फड़ाना शुरू किए’.


अमित शाह के बयान  का भाजपा ने किया इस्तेमाल

दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह ने नवादा रैली के दौरान अपने बयान में कहा कि बिहार में हमारी सरकार बनी तो दंगाईयों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे. भाजपा शासित राज्यों में दंगा नहीं होने का दावा अमित शाह ने अपने बयान में किया था. भाजपा ने तेजस्वी यादव पर पलटवार के लिए इसी बयान का इस्तेमाल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें