भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रेस वार्ता किया. वर्तां के दौरान प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने महागठबंधन की सरकार पर जमकर हमला करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब एक रबर स्टैंप बन कर रह गए हैं.राजद जब चाहे तब उनको मुख्यमंत्री पद से हटाकर मुख्यमंत्री तेजस्वी को बना सकती है.मुख्यमंत्री लालू यादव के रबर स्टैंप बने हुए हैं.तभी तो मुख्यमंत्री से बिना इजाजत लिए हुए मंत्रियों के पद भी बदल दिए जाते हैं.और मुख्यमंत्री को पता तक नहीं चलता है.ऐसे में बिहार की सत्ता खुद ब खुद तुतंकी ओर हो जाएगी.क्योंकि बिहार की सत्ता में राजद के 75% मंत्री दागी हैं.उन पर हत्या और अपहरण के मामले दर्ज हैं.एनडीए की सरकार को तोड़ने में पीएफआई को अहम बताया.
संजय जायसवाल ने कहा कि 543 सीटों में 16 सीट लड़कर प्रधानमंत्री बनने का इच्छा पाले हुए है.लेकिन विरोधी दलों में जो आपस का विरोध आभास है.यह 22 कथाकथित प्रधानमंत्री का जो गठबंधन है.वह केवल व्यक्तिगत लाभ के लिए है.इनका प्रधानमंत्री बनने का सपना का सपना ही रह जाएगा.अब तो लालू यादव के निर्देश पर ही बिहार में सत्ता चल रही है.बिहार में कई जगह मदरसे में धमाके हुए और ध्वस्त हो गया. उसके बावजूद भी सरकार के तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए.कहा गया कि पटाखा छूटा और बिल्डिंग गिर गई ऐसे में सरकार बम के धमाके को भी पटाखा बता रही है.मामले को रफा-दफा करना चाह रही है.यूपी के तर्ज पर बिहार के मदरसों की भी जांच होनी चाहिए.महागठबंधन की सरकार में बालू माफिया और शराब माफिया का गठजोड़ है.जो लोग सत्ता में है.वह कब बदलेंगे कहना मुश्किल है.यह सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगी. क्योंकि दागी मंत्रियों के साथ बिहार की सत्ता नहीं चल सकती है.बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।