11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC ने जारी किया शिक्षक नियुक्ति का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, होगी निगेटिव मार्किंग, नोटिफिकेशन जल्द

BPSC Teacher Recruitment: बीपीएससी ने शनिवार को शिक्षक नियुक्ति के लिए विषयवार पाठ्यक्रम एवं परीक्षा की संरचना आदि का विवरण आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिया है. जल्द ही आवेदन संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दी जाएगी.

BPSC Teacher Recruitment: बिहार सरकार ने शनिवार को बीपीएससी को शिक्षक नियुक्ति के लिए प्राधिकृत कर दिया, इसी के साथ आयोग ने विषयवार पाठ्यक्रम एवं परीक्षा की संरचना आदि का विवरण आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रदर्शित कर दिया है. प्राथमिक विद्यालयों के लिए केवल सामान्य अध्ययन जबकि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए विषय के साथ सामान्य अध्ययन की भी परीक्षा ली गयी है. प्रश्न वस्तुनिष्ट और बहुवैकल्पिक होंगे और निगेटिव मार्किंग भी होगी. शीघ्र ही विज्ञापन का प्रकाशन कर आयोग ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करेगा .समय समय पर नियुक्ति परीक्षा से संबंधित सूचना आयोग ने अपने वेबसाइट के माध्यम से देने की बात कही है. विदित हो कि प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 1.78 लाख शिक्षकों की नियुक्ति होनी है.

प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए

सामान्य अध्ययन – 150 अंकों को यह पत्र होगा जिसमें 150 प्रश्न पूछे जायेंगे और दो घंटे समय दिया जायेगा. इसमें प्राथमिक गणित, मानसिक क्षमता परीक्षण, सामान्य जागरुकता, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल और पर्यावरण शामिल हैं. सामान्य अध्ययन पत्र के प्रश्न प्राथमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवारों के लिए निर्धारित न्यूनतम अर्हता (क्वालीफाईंग मार्क्स) के अनुरूप होगा.

माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए

  • विषय एवं सामान्य अध्ययन– यह पत्र 150 अंकों को होगा जिसमें 150 प्रश्न पूछे जायेंगे. दो घंटे समय दिया जायेगा. यह प्रश्न दो भागों में विभक्त होगा.

  • भाग एक विषय पत्र होगा जिसके लिए उम्मीदवारों को किसी एक विषय का चुनाव करना होगा. इनमें हिंदी, बांग्ला उर्दू, मैथिली, संस्कृत, भोजपुरी, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान शामिल होंगे. यह पत्र 100 अंकों का होगा और इसमें 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसका पाठ्यक्रम माध्यमिक विद्यालय के संबंधित विषय के पाठ्यक्रम के अनुरूप होगा और प्रश्नों का स्तर उम्मीदवारों के लिए निर्धारित न्यूनतम अर्हता के अनुरूप होगा.

  • भाग 2 में सामान्य अध्ययन होगा, जिसमें प्राथमिक गणित, सामान्य जागरुकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भूगोल शामिल हैं. यह पत्र 50 अंकों का होगा और इसमें 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके प्रश्न माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे और प्रश्नों का स्तर उम्मीदवारों के लिए निर्धारित न्यूनतम अर्हता के अनुरूप होगा.

उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए

  • विषय एवं सामान्य अध्ययन– यह पत्र 150 अंकों को होगा जिसमें 150 प्रश्न पूछे जायेंगे. दो घंटे समय दिया जायेगा. यह प्रश्न दो भागों में विभक्त होगा .

  • भाग एक विषय पत्र होगा जिसके लिए उम्मीदवारों को किसी एक विषय का चुनाव करना होगा. इनमें हिंदी, बांग्ला उर्दू, मैथिली, मगही, संस्कृत, पाली, प्राकृत, भोजपुरी, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, गणित और समाज शास्त्र, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, गृह विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, वाणिज्य, लेखा, संगीत एवं उद्यमिता शामिल होंगे. यह पत्र 100 अंकों का होगा और इसमें 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसका पाठ्यक्रम उच्च माध्यमिक विद्यालय के संबंधित विषय के पाठ्यक्रम के अनुरूप होगा. प्रश्नों का स्तर उम्मीदवारों के लिए निर्धारित न्यूनतम अर्हता के अनुरूप होगा.

  • भाग 2 में सामान्य अध्ययन होगा जिसमें प्राथमिक गणित, सामान्य जागरुकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भूगोल शामिल हैं. यह पत्र 50 अंकों का होगा और इसमें 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके प्रश्न उच्च माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे और उनका स्तर उम्मीदवारों के लिए निर्धारित न्यूनतम अर्हता के अनुरूप होगा.

बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाईट पर पाठ्यक्रम देखने के लिए यहां क्लिक करें.

सभी श्रेणियों के अध्यापक के लिए भाषा का पत्र होगा अनिवार्य

सभी श्रेणियों के अध्यापकों की नियुक्ति के लिए 100 अंकों की भाषा की परीक्षा ली जायेगी. इसमें 100 प्रश्न होंगे और दो घंटे समय होगा. यह पत्र दो भागों में होगा. भाग एक में अंग्रेजी भाषा से संबंधित प्रश्न होंगे जो 25 अंकों के होंगे. यह सभी के लिए अनिवार्य होगा. भाग 2 में हिंदी, उर्दू या बांग्ला में से किसी एक भाषा का चुनाव करना होगा. यह 75 अंकों का होगा. इस पत्र में कम से कम 30 फीसदी क्वालीफाईग अंक लाना होगा.

वस्तुनिष्ट होंगे प्रश्न, निगेटिव मार्किंग भी

सभी श्रेणियों के अध्यापकों की नियुक्ति के लिए ली जाने वाली सभी विषयों की परीक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ट और बहुवैकल्पिक होंगे. निगेटिव मार्किंग भी होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए अंक की कटोती की जायेगी. अभ्यर्थियों के लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्धारित क्वालीफाईंग मार्क्स लाना भी जरुरी होगा अन्यथा वे प्रतियोगिता से बाहर हो जायेंगे.

Also Read: गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगायी रोक
अलग-अलग आरक्षण श्रेणियों के क्वालीफाईंग मार्क्स

  • अनारक्षित वर्ग – 40

  • पिछड़ा वर्ग – 36.5

  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 34

  • अनुसूचित जाति व जनजाति, महिलाएं व दिव्यांग – 32

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें