22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की जेल में बंद नसीमा समेत कई मुस्लिम महिलाएं कर रहीं छठ, पुरुष कैदियों ने भी रखे व्रत

Chhath Puja 2023: बिहार की जेल में बंद कई कैदी इस बार भी छठ व्रत कर रहे हैं. भागलपुर की जेल में बंद तीन मुस्लिम महिला बंदी भी इस बार छठ कर रही हैं. जेलों में इस महापर्व को लेकर कैदियों के लिए विशेष तैयारी की गयी है. जानिए ..

Chhath Puja 2023: सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ हो चुकी है. इस महापर्व की धूम बिहार के जेलों में भी हर साल की तरह इस बार भी देखने को मिल रहा है. जेल में बंद कैदियों ने छठ पूजा के लिए व्रत रखा है. इनमें महिला और पुरुष दोनों कैदी शामिल हैं. वहीं कुछ जेलों में मुस्लिम कैदी भी छठ व्रत कर रही हैं. जेल प्रशासन की ओर से कैदियों को तमाम सुविधाएं मुहैया करवायी जा रही हैं. बताते चलें कि बिहार में लगभग सभी जेलों में कैदी व्रत करते हैं.

पटना के बेऊर जेल में छठ

पटना के बेऊर जेल में इस साल यानी छठ पर्व 2023 की धूम देखी जा रही है. जेल के अंदर करीब दो दर्जन बंदी इस बार छठ का व्रत कर रहे हैं. इनमें विचाराधीन और सजायाफ्ता दोनों तरह के कैदी हैं. ये कैदी हर साल जेल में छठ पूजा करते हैं. जेल प्रशासन ने इन कैदियों के लिए नए कपड़े व पूजन सामग्री समेत अन्य सुविधाएं मुहैया करायी है. जेल में बने पूजा परिसर की साफ-सफाई का भी ध्यान रखा गया है.

Also Read: छठ पूजा: 2 दिन बदली रहेगी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, जानिए कहां किस वाहन को नहीं मिलेगी एंट्री..
भागलपुर जेल में 50 से अधिक बंदी कर रहे छठ

भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा (कैंप जेल), शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा (सेंट्रल जेल) और महिला मंडल कारा में इस साल भी छठ का आयोजन किया जा रहा है. एक तरफ जहां कैंप जेल के थर्ड सेल में बंद 17 बंदी सहित कुल 33 बंदी छठ व्रत करेंगे तो दूसरी तरफ सेंट्रल जेल में 19 बंदी, महिला मंडल कारा की 48 हिंदू महिला बंदी के अलावा 3 मुस्लिम महिला बंदी भी छठ व्रत करेंगी. इसके लिए जेलों में व्रतियों को व्रत-पर्व सामग्री सहित प्रसाद व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराये जा रहे हैं. साथ ही तीनों ही जेलों में मौजूद कृत्रिम तालाब की भी साफ-सफाई और मरम्मत कर उसमें जल भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

हडीशन, नसीमा और काजल उर्फ सब्बी कर रहीं छठ

शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा परिसर स्थित महिला मंडल कारा में कुल 51 महिला बंदी छठ पर्व कर रही हैं. जिसमें तीन मुस्लिम महिला बंदी जेल से पूरे समाज को सौहार्द और आपसी भाइचारे का संदेश दे रही हैं. जो महिला बंदी व्रत कर रही हैं उनमें हडीशन खातून, नसीमा खातून और काजल उर्फ सब्बी शामिल हैं. पश्चिम चंपारण के सिक्ता चौक की रहने वाली 71 वर्षीय हडीशन खातून जिन्हें 15 मई 2018 को भागलपुर महिला जेल लाया गया था. वह भी व्रत रख रही हैं. एनडीपीएस एक्ट के मामले में विगत 21 अप्रैल 2018 उन्हें 10 साल की सजा सुनायी गयी थी. हत्याकांड के मामले में महिला मंडल कारा में बंद जमुई जिला के मंझावे की रहने वाली नसीमा खातून को विगत 5 सितंबर 2019 को आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी थी. जमुई से विगत 31 दिसंबर 2019 को भागलपुर भेजा गया था. भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक नया बाजार रोड की रहने वाली काजल उर्फ सब्बी को पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण कांड में गिरफ्तार किया था. विगत 2 सितंबर 2022 को उसे जेल भेजा गया था. उक्त मामले में काजल विचाराधीन है.

मुंगेर के जेल में बंदी कर रहे छठ, कैदी  वार्ड में बन रहा प्रसाद

मंडल कारा मुंगेर में भी छठ महापर्व हो रही है. मंडल कारा में बंद छह महिला और पुरुष बंदी छठ पर्व कर रहे हैं. इसके लिए वस्त्र, पूजन सामग्री उन्हें जेल प्रशासन की ओर से उपलब्ध करायी गयी है. जबकि शुक्रवार को छठव्रतियों को कद्दू-भात के लिए सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी. बताया जाता है कि मुंगेर मंडल कारा में कुल छह बंदी इस बार छठ पर्व का अनुष्ठान कर रहे हैं. इसमें पांच महिला और एक पुरुष बंदी शामिल हैं. छठ करने वाली व्रतियों में एक महिला बंदी जहां सजायाफ्ता हैं, वहीं शेष चार महिला व एक पुरुष बंदी विचारधीन कैदी हैं. इनको छठ पर्व अनुष्ठान के लिए एक वार्ड को साफ-सफाई करा कर तैयार किया गया है. इसमें व्रती बंदी ने शुक्रवार को कद्दू-भात बनाया और प्रसाद ग्रहण किया. जेल अधीक्षक निधि किरण ने बताया कि महिला वार्ड के एक कमरे की साफ-सफाई कर छठ पर्व के लिए तैयार कराया गया है. उस वार्ड में सभी महिला व पुरूष व्रती कद्दू-भात का प्रसाद शुक्रवार को तैयार कर प्रसाद ग्रहण किया. शनिवार को उसी वार्ड में सभी व्रती खरना का प्रसाद बनायेंगे. मंडल कारा में ही सभी बंदी व्रतियों के लिए अर्घ का भी प्रबंध किया गया है. खरना का प्रसाद मंडल कारा में बंद सभी बंदियों के बीच वितरित किया जायेगा. बहरहाल छठ महापर्व को लेकर मंडल कारा में भी माहौल भक्तिमय बन गया है.

समस्तीपुर जेल में बना छठ घाट, 45 से अधिक बंदी कर रहे व्रत

समस्तीपुर के जेल में बंदी व्रतियों को छठ करने के लिए कारा प्रशासन की ओर से वस्त्र, पूजा सामग्री के साथ अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं. 21 पुरुष व 25 महिलाएं पर्व कर रही हैं. जेल के अंदर ही छठ घाट बनाया गया है, जिसे आकर्षक ढंग से सजाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें