26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: भागलपुर में शीतलहर और शीत दिवस दोनों का अलर्ट, जमुई- मुंगेर में भी अभी ठंड से राहत नहीं

Bihar Weather Report: बिहार में ठंड का प्रकोप जारी है. सूबे के 10 जिले कनकनी की वजह से बेहाल हैं. शीतलहर ने अंगक्षेत्र के इलाकों को भी पूरी तरह से प्रभावित किया है. भागलपुर, मुंगेर, जमुई में जानिये कैसा रहेगा मौसम...

Bihar Weather Report: बिहार में ठंड के तेवर अभी भी कड़े ही हैं. बर्फीली हवा से सूबे में कनकनी बढ़ी हुई है. कई जिलों में गलन वाली हालत देखी जा रही है. कड़ाके की ठंड से 10 जिले बेहाल हैं. कल यानी बुधवार तक अभी इस कनकनी से राहत के आसार नहीं हैं. भागलपुर में पारा 7 डिग्री तक गिरा है. जानिये अंग क्षेत्र के जिलों में मौसम का हाल…

अगले दो दिनों तक भागलपुर में कोल्ड डे जैसी स्थिति

भागलपुर जिले में शीतलहर व भीषण ठंड का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. सीजन का सबसे ठंडा दिन रहे सोमवार सुबह को तापमान दो डिग्री कम होकर पांच के करीब पहुंच गया. वहीं दोपहर में धूप खिलने के कारण अधिकतम तापमान दो डिग्री ऊपर चढ़कर 18.5 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक जिले में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रहेगी. वहीं शाम से लेकर सुबह तक शीतलहर व कंपकंपी रहेगी. 12 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलती रहेगी. हालांकि धूप निकलने से दोपहर में लोगों को ठंड से हल्की राहत मिलेगी.

10 से 14 जनवरी के बीच भागलपुर में पश्चिमी हवा चलेगी

बीएयू के पीआरओ डॉ रमेश कुमार शर्मा के द्वारा जारी मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 10 से 14 जनवरी के बीच भागलपुर में पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. अभी बारिश की संभावना नही है. न्यूनतम तापमान में कमी बनी रहेगी. रात और सुबह में कोहरा रहने की संभावना है. दिन में धूप निकलने की संभावना है. किसान आवश्यकता अनुसार फसलों में सिंचाई करें. जानवरों को घर के अंदर रखें और ठंढ से बचायें.

जमुई जिले में कहर बरपा रही पछुआ हवा

पांच से सात किलोमीटर की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा जमुई जिले में कहर बरपा रही है. सोमवार की सुबह से छाये कोहरे व धुंध के बीच चल रही सर्द हवा ने कनकनी बढ़ा दी. लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी दो दिनों तक जिले में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. न्यूनतम व अधिकतम तापमान भी गिरेगा. कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि अभी जिले में दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा. इस दौरान तापमान और गिरेगा. सर्द पछुआ हवा कनकनी बढ़ायेगी. सुबह व शाम धुंध व कोहरे की स्थिति रहेगी.

मुंगेर जिला भीषण ठंड की चपेट में

मुंगेर जिला भीषण ठंड की चपेट में आ गयी है. शीतलहर और कोहरे ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. जिसके कारण आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. कोहरे के बीच बर्फीली हवाओं के कारण लोगों को शिमला से भी अधिक ठंड का एहसास करा दिया. सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गयी.

मुंगेर में शुक्रवार तक का मौसम 

मौसम विभाग की माने तो मुंगेर में ठंड से अगले कई दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मंगलवार से लेकर शुक्रवार तक अधिकतम तापमान 20 के करीब रहने की उम्मीद है. जबकि न्यूनतम तापमान 7 व 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान धुंधला रहने की भी संभावना है. जबकि हवा 11 किलोमीटर की रफ्तार से चलने की उम्मीद जताई गयी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें