21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: ममेरी बहन से शादी करने के लिए दो बच्चों के पिता ने की पत्नी की हत्या, फिर ऐसे खुली पूरी वारदात की पोल..

Crime News: बिहार के दरभंगा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने पहले अपनी सौतेली बहन से शादी की. इसके बाद ममेरी बहन से शादी करने के लिए अपनी पत्नी की ही हत्या कर दी. इसके बाद प्रेमिका ने शादी करने से इंकार कर दिया.

Crime News: बिहार के दरभंगा जिले में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है. यहां एक व्यक्ति ने पहले अपनी सौतेली बहन से शादी की. इसके बाद ममेरी बहन से शादी करने के लिए अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद प्रेमिका ने शादी से इंकार कर दिया. ममेरी बहन से प्यार के चक्कर में युवक ने अपने दो बच्चों को बेसहारा कर दिया. यह पूरा मामला जिले के बड़गांव ओपी क्षेत्र के आहिसडीह गांव का है. यहां के मो. हमीद उर्फ तुफैल ने अपनी पत्नी रोजी परवीन को पहले खाने में जहर देकर खिला दिया. इसके बाद जब उसकी पत्नी की मौत नहीं हुई तो उसने अपनी पत्नी (सौतेली बहन) की गला दबाकर हत्या कर दी. इस हत्या की घटना में युवक की मामी की बहन ने भी उसका साथ दिया.

ममेरी बहन ने शादी से किया था इंकार

ममेरी बहन से शादी करने के लिए शख्स ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. ममेरी बहन ने शादी से इंकार कर दिया. उसने कहा कि यह संभव नहीं है. इसके बाद ही तुफैल ने अपनी मामी की बहन के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करते हुए तुफैल के मासूम पुत्र ने देख उसे लिया और वह चिल्लाने लगा. इसके बावजूद, उसने तब- तक गला दबाए रखा जब तक की रोजी परवीन की मौत नहीं हो गई. इसके बाद तुफैल रोने लगा. साथ ही उसने नाटक किया और कहा कि उसकी पत्नी उठ नहीं रही है. आसपास के लोग जब पहुंचे तो उसके पांव में एक खरोंच का निशान पाया. लोगों ने कहा इसे सांप से डस लिया है. इसके बाद शव को दफना दिया गया और हत्या का मामला दब गया.

Also Read: पटना में डेंगू मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1279 के पार, 93 नये संक्रमितों ने बढ़ाई टेंशन
वीडियो अपलोड करने पर खुली वारदात की पोल

अपनी पत्नी की हत्या के बाद तुफैल प्रेमिका पर शादी का दवाब बना रहा था. प्रेमिका सहित उसके परिवार के लोगों ने शआदी से इंकार कर दिया. इस कारण तुफैल बेचैन रहने लगा. इस हत्या की घटना के बाद तुफैल ने अपनी प्रेमिका पर शादी का दवाब बनाने के लिए एक आडियो व वीडियो क्लिप इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस वीडियो में उसने कहा कि ”तुम्हारी मां जहर दी थी, प्लान के तहत हम अपनी पत्नी की हत्या कर दिए हैं, शादी जल्द करो, हम अब इंतजार नहीं सकते हैं” इसी क्लिप की वजह से पूरे वारदात की पोल खुल गई.

Also Read: PHOTOS: बारिश से बेहाल हुआ बिहार का कोसी-सीमांचल क्षेत्र, घर-स्कूल व थाने तक में घुसे पानी की देखिए तस्वीरें..

ममेरी बहन से शादी करने के लिए तुफैल ने अपने मामा पर भी शादी के लिए दवाब बनाया. उसकी प्रेमिका के साथ- साथ मामा भी शादी करने के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद तुफैल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर दिया. डरा कर शादी करने के मकसद से उसने वीडियो को अपलोड किया था. इस वीडियो को तुफैल के पिता (ससुर) शमसे आजम को मिल गई. इसके बाद वह अपने बेटे को ब्लैकमेल करने लगा. मामले को दबाने के बदले में तुफैल के पिता ने पहले दो कट्ठा जमीन और दस लाख रुपये ऐंठ लिया. इसके बाद उसने बड़गांव ओपी जाकर प्राथमिकी दर्ज कराई.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ओपी प्रभारी श्याम कुमार मेहता ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ऑडियो-वीडियो को देखने और सुनने के बाद आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इस दौरान उसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. बता दें कि बिरौल थाना क्षेत्र के बलिया निवासी शमसे आजम ने पत्नी के निधन के बाद राबिया परवीन से दूसरी शादी की थी. शमसे आजम की पहली पत्नी से बच्चे थे. इस बात को लेकर हमेशा विवाद होता था.

Also Read: Bihar Weather News Live: मुजफ्फरपुर में सदर अस्पताल के वार्ड में घुसा बरसात का पानी, मरीज परेशान

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

गर्भवती राबिया परवीन अपने पति को छोड़कर मायके चली गई थी. यहां उसने तुफैल को जन्म दि‍या और मायके में ही रह गई थी. इस बीच तुफैल बड़ा हो गया और रोजगार करने लगा. इसके बाद उसने जमीन भी खरीदी और अपने ही सौतेली बहन रोजी परवीन से शादी कर ली. हालांकि, छह साल बाद उसे ममेरी बहन से प्यार हो गया और उसने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें