12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में डेंगू से 15 माह की बच्ची समेत दो की मौत, बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, राज्य में मिले 199 नए मरीज

‍Bihar News: बिहार में डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. राज्य में डेंगू पीड़ित 15 माह की बच्ची समेत दो की मौत हो गई है. एनएमसीएच में डेंगू पीड़ित मरीज की यह पहली मौत हुई है. इधर, भागलपुर में 15 नये मरीज मिले है.

‍Bihar News: बिहार में डेंगू के बढ़ते मरीजों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. राज्य में डेंगू पीड़ित 15 माह की बच्ची समेत दो की मौत हो गई है. राज्य में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. एनएमसीएच के शिशु रोग विभाग में भर्ती डेंगू पीड़ित 15 माह की बच्ची की मौत हो गयी. विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सिंह ने इस मामले में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि हरनौत निवासी मुकेश कुमार की 15 माह की पुत्री पीहू को उपचार के लिए एक अक्तूबर को भर्ती किया गया था. एनएमसीएच में डेंगू पीड़ित मरीज की यह पहली मौत है. वहीं, सारण के इसुआपुर प्रखंड की जयथर पंचायत के गलिमापुर गांव के राजेश तिवारी के 21 वर्षीय पुत्र गोलू तिवारी की मौत डेंगू से हो गयी है. उसका इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा था. छह दिनों से उसकी तबीयत काफी खराब चल रही थी, जिसके बाद पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

24 घंटे के अंदर मिले डेंगू के 60 नये मरीज

राजधानी पटना में 24 घंटे के अंदर डेंगू के 60 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में इनकी संख्या 2323 तक पहुंच गयी है. इनमें सबसे अधिक पीएमसीएच में 12, एनएमसीएच में छह और आइजीआइएमएस में आठ नये मरीज मिले हैं. वर्तमान में 98 मरीज पीएमसीएच, एम्स, एनएमसीएच और आइजीआइएमएस के डेंगू वार्ड में भर्ती हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान डेंगू के 199 मरीज मिले हैं. इसके साथ राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या सात हजार के पार हो गयी है. राज्य में इस वर्ष अब तक डेंगू के 7089 मरीज मिल चुके हैं. सोमवार को राज्य के 12 मेडिकल काॅलेज अस्पताल में डेंगू के 308 मरीज भर्ती थे, जिनकी संख्या मंगलवार को बढ़कर 320 हो गयी.

Also Read: BSEB अब ऑनलाइन लेगा परीक्षा, जानिए डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट कब आयेगा?
आलमगंज थाने के थानाध्यक्ष व नौ कर्मी को हुआ डेंगू

पटना के आलमगंज थाने में थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार और नौ पुलिसकर्मी डेंगू की चपेट में आ गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि वायरल फीवर में ड्यूटी कर रहे थे. मंगलवार को जांच कराने पर डेंगू के लक्ष्ण मिले हैं. थानाध्यक्ष के अनुसार थाना में तैनात तीन सहायक अवर निरीक्षक व छह पुलिसकर्मी वायरल फीवर व डेंगू से पीड़ित है. पहले से दो दारोगा भी पीड़ित थे, जो अब ठीक है. खाजेकलां थाना में एक महिला पुलिसकर्मी और सुल्तानगंज थाना में एक चालक भी डेंगू की चपेट में है.

Also Read: Bihar Weather News Live: बिहार में मौसम ने ली करवट, पटना में हुई झमाझम बारिश
मुजफ्फरपुर में मिले छह नये डेंगू के केस

मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में अब कमी आने लगी है. अब हर दिन तीन से चार मरीज मिलने लगे हैं. मंगलवार को एसकेएमसीएच में जांच के दौरान डेंगू के छह नये केस की पुष्टि हुई है. वहीं एक मरीज में डेंगू व चिकनगुनिया दोनों मिले हैं. जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डाॅ सतीश कुमार ने इसकी पुष्टि की है. इस साल अब तक जिले में 159 डेंगू के मरीज मिले हैं. डाॅ सतीश ने बताया कि लैब से आयी जांच रिपोर्ट में जिले के डेंगू के छह नये मरीज मिले हैं. एसकेएमसीएच व निजी अस्पतालों में भर्ती इन मरीजों की मॉनीटरिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में जिन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है, उनका ब्लड सैंपल एलाइजा जांच के लिए लैबोरेट्री भेजा जा रहा है. सभी पीएचसी को अलर्ट किया गया है. मरीज के घर के आसपास एक सौ घरों के इर्द-गिर्द फाॅगिंग भी करायी जा रही है. साथ ही जलजमाव वाली जगहों पर लार्वा मारने वाली दवा का छिड़काव कराया जा रहा है.

Also Read: Bihar Breaking News Live: बिहार में डेंगू से 15 माह की बच्ची समेत दो की मौत, पटना में मिले 60 नए मरीज
भागलपुर में मिले 15 नये मरीज

इधर, भागलपुर में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. सिविल सर्जन कार्यालय के अनुसार एलिजा जांच में डेंगू के 15 नये मरीज मिले. इनमें सदर अस्पताल में तीन व मायागंज अस्पताल में 12 मरीज मिले. इस प्रकार मंगलवार तक जिले में 878 मरीज मिले. इनमें से चार डेंगू मरीजों की मौत हो चुकी है. इधर, मायागंज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को एंटिजन किट टेस्ट में जांच के बाद 34 डेंगू मरीजों को भर्ती किया गया. 44 डेंगू के मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए. मंगलवार देर शाम तक अस्पताल में 123 मरीजों का इलाज चल रहा था. इनमें फैब्रिकेटेड वार्ड में 95, एमसीएच में 10, एचडीयू में 16 और दो मरीज पेइंग वार्ड में भर्ती थे. प्रभारी अस्पताल प्रबंधक वीणमणि ने बताया कि धीरे-धीरे डेंगू मरीजों की संख्या अब कम होने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें