13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: डेंगू के डंक ने किया परेशान, पटना में फिर मिले 100 से अधिक मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा सात हजार के पार..

‍Bihar News: बिहार में डेंगू के डंक ने लोगों को परेशान किया है. पटना में दो दिनों के बाद फिर 100 से अधिक मरीज पाए गए है. पटना में 24 घंटे के अंदर 165 नये मरीज मिले है. यहां एक बार फिर से डेंगू ने रफ्तार पकड़ ली है.

‍Bihar News: बिहार में डेंगू के डंक ने लोगों को परेशान किया है. पटना में दो दिनों के बाद फिर 100 से अधिक मरीज पाए गए है. बिहार में डेंगू ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. पटना में 24 घंटे के अंदर 165 नये मरीज पाए गए हैं. वहीं, पिछले दो दिनों से 60 से कम मरीज मिल रहे थे. लेकिन, अब एक बार फिर से यहां 100 से अधिक मरीज मिले है. पिछले 24 घंटे में पीएमसीएच, आइजीआइएमएस और एनएमसीएच में कुल 108 नये मरीज चिह्नित किये गये हैं. सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल में 85, बांकीपुर व कंकड़बाग में 10-10, नूतन राजधानी अंचल में 22 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 2408 तक पहुंच गयी है. तीनों अस्पतालों में कुल 92 डेंगू मरीज मरीज वार्ड में भर्ती हैं. इनमें 14 का इलाज आइसीयू में चल रहा है, जबकि बुधवार को 12 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 320 मरीज भर्ती

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान डेंगू के 346 नये मरीज पाये गये हैं. इनमें पटना के बाद भागलपुर में 25, नवादा में 15, पूर्वी चंपारण में 12 और बेगूसराय में 11 नये मरीज मिले है. इसके साथ ही इस साल अब तक डेंगू से 7431 लोग पीड़ित हो चुके हैं. इसके अलावा राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 320 मरीज भर्ती है. वहीं, अब यह आशंका जताई जा रही है कि अक्टूबर के महीने में डेंगू मरीजो‍ं की संख्या का रिकोर्ड टूटने का भी अनुमान लगाया जा रहा है.

Also Read: सिपाही भर्ती परीक्षा: सॉल्वर गैंग के सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भाई के खाते से हुई लाखों की लेनदेन
ग्रामीण इलाकों में फैला डेंगू

मुजफ्फरपुर में भी लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. जिले के कांटी प्रखंड अंतर्गत कई ग्रामीण इलाकों में अब डेंगू ने पैर फैलाना शुरू कर दिया है. रामनाथ धमौली पूर्वी पंचायत में डेंगू के मरीज मिलने से क्षेत्र में एक डर का माहौल बन गया है. कई बुखार पीड़ित ऐसे भी हैं, जिनका प्लेटलेट्स 35 हजार से एक लाख के बीच है. उन सभी पीड़ितों में से कुछ का इलाज एसकेएमसीएच से तो कुछ का शहर के निजी अस्पताल से चल रहा है. पीड़ित के परिजन के अनुसार, सरकार की घोषणा के अनुसार मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. यहांं ग्रामीण इलाकों में बीमारी फैलने से लोगों में डर का माहौल है.

Also Read: Patna Nagar Nigam: पटना नगर निगम सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म, इन आठ बिंदुओं पर हुआ समझौता
मुजफ्फरपुर में अब तक 160 मरीजों की पुष्टि

मुजफ्फरपुर जिले में अब डेंगू मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. एसकेएमसीएच में बुधवार को जांच के दौरान डेंगू का एक नया केस मिला है. वहीं एक मरीज में डेंगू व चिकनगुनिया दोनों पाया गया है. जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डाॅ सतीश कुमार ने इसकी पुष्टि की है और बताया है कि जिले में अबतक डेंगू के 160 मरीज मिले हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि लैब से आयी जांच रिपोर्ट में जिले के डेंगू का केवल एक मरीज मिला है. एसकेएमसीएच व निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती मरीजों की मॉनीटरिंग की जा रही है.

Also Read: Bihar Weather: भागलपुर में बारिश का दौर कब थमेगा? मौसम विभाग ने आसपास के जिलों को लेकर भी दी बड़ी जानकारी..
कई जिलों में मिले डेंगू के मरीज

इधर, भागलपुर में बुधवार को भी डेंगू मरीज मिले है. यहां डेंगू के 25 नये मरीज मिले है. इनमें सदर अस्पताल में पांच व मायागंज अस्पताल में 20 मरीज मिले. इस प्रकार बुधवार तक इस साल जिले में 903 डेंगू मरीज मिल चुके हैं. इनमें से चार डेंगू मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया जाता है कि बुधवार को एंटिजन किट टेस्ट में जांच के बाद 52 डेंगू मरीजों को भर्ती किया गया. 41 डेंगू के मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए. बुधवार देर शाम तक अस्पताल में 131 मरीजों का इलाज चल रहा था. इनमें फैब्रिकेटेड वार्ड में 105, एमसीएच में नौ, एचडीयू में 15 और दो मरीज पेइंग वार्ड में भर्ती थे. इसके साथ ही नवादा जिले में 15 मरीज मिले है. वहीं, पूर्वी चंपारण में 12 और बेगूसराय में 11 मरीज मिले है. इस तरह से डेंगू के बढ़ते आंकड़ों ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है. बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव हुआ है. इस कारण लोगों को मच्छरों का भय सताने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें