16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: दुर्गा पूजा को लेकर संवेदनशील स्थान चिन्हित, सैकड़ों अतिरिक्त पुलिसकर्मी की हुई तैनाती

Durga Puja 2023: बिहार में शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आज से है. इसको लेकर तैयारियों में लोग जुटे है. दूसरी ओर पुलिस प्रशासन की भी पूरी तैयारी है. दुर्गा पूजा को लेकर विशेष निगरानी के निर्देश है. साथ ही सैकड़ों अतिरिक्त पुलिसकर्मी की तैनाती हुई है.

Durga Puja 2023: बिहार में शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आज से है. इसको लेकर सभी तैयारियों में लोग जुटे है. दूसरी ओर पुलिस प्रशासन की भी पूरी तैयारी है. दुर्गा पूजा को लेकर विशेष निगरानी के आदेश है. साथ ही सैकड़ों अतिरिक्त पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है. दरअसल, दुर्गा पूजा को लेकर संवेदनशील स्थान को चिह्नित किया गया है. विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए है. सैकड़ों अतिरिक्त पुलिसकर्मी की तैनाती हुई है. मुजफ्फरपुर जिले में पूजा को लेकर 21 संवेदनशील स्थान चिह्नित किए गए हैं. साथ ही विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासनिक स्तर से सभी तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है. सप्तमी से लेकर दशमी तक प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे.

आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर होगी कार्रवाई

मुजफ्फरपुर में डीएम की ओर से दुर्गा पूजा को लेकर सभी एसडीओ, सिटी एसपी, एसडीपीओ, सभी डीएसपी को विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर आदेश दिए गए है. जिलाधिकारी ने एसडीओ, सिटी एसपी, एसडीपीओ, सभी डीएसपी को अपने- अपने क्षेत्र में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. इस संबंध में एसडीओ पूर्वी ने पूर्वी अनुमंडल में शहर से लेकर गांव तक करीब 21 संवेदनशील स्थल चिह्नित कर वहां विशेष निगरानी करने व पुलिस की तैनाती के निर्देश दिये हैं. एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने सभी थानाध्यक्ष को इसकी सूचना देते हुए 34 बिंदुओं पर निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा है. इसमें जबरन चंदा वसूली, इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाना, डीजे बजाने को लेकर, आपत्तिजनक टिप्पणी करने समेत अन्य बिंदु शामिल हैं.

Also Read: बिहार में डेंगू के आंकड़े भयावह, पटना में फिर मिले 100 से अधिक मरीज, संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार
पूजा के दौरान दंगा निरोधी दस्ता रहेगा अलर्ट

वहीं चौकीदारों के माध्यम से छोटी-छोटी सूचना संकलन करने के लिए कहा गया है और इस दिशा में कार्रवाई करने की भी बात कही गई है. पूजा के दौरान दंगा निरोधी दस्ता अलर्ट मोड पर रहेगा. पुलिस पदाधिकारी और जवानों की मौजूदगी में मूर्ति विसर्जन कराए जाने का आदेश है. सभी थानाध्यक्षों से कहा गया है कि छोटी-छोटी सूचनाओं को गंभीरता से लेकर सत्यापन करें. पारू, करजा, जैतपुर, देवरिया, साहेबगंज, सरैया, बरुराज, कथैया, मनियारी, बाेचहां, हथौड़ी, पीयर, मीनापुर, सिवाईपट्टी, सकरा, औराई, सदर, काजी मोहम्मदपुर, नगर और अहियापुर थाना क्षेत्र को संवेदनशील घोषित किया गया है. यहां सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.

Also Read: बिहार के इस शहर में कई दशकों से चली आ रही है अनोखी परंपरा, कंधे के जरिए किया जाता है दुर्गा माता का विसर्जन..
ट्रैफिक के इंतजाम का रखा जाएगा खास ख्याल

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में चार साल बाद चार दिवसीय दशहरा महोत्सव 17 से 20 अक्तूबर तक होने वाला है. इसमें देश- दुनिया के बड़े- बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. महोत्सव के दौरान होनेवाले रंगारंग कार्यक्रम में बिहार के पारंपरिक लोकनृत्य, हास्य कवि सम्मेलन, गीत, गजल, लोक गायन, कत्थक नृत्य, दुर्गा अवतार नृत्य, महिषासुर मंडली नृत्य नाटिका, उड़ीसा डांस, शिव तांडव, थाईलैंड नृत्य लोग देखेंगे. महोत्सव के आयोजन की तैयारी को लेकर पटना प्रमंडल आयुक्त कुमार रवि ने समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है. इसलिए भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक का इंतजाम बेहतर होना चाहिए.

Also Read: बिहार: नवरात्रि के लिए सजा बर्तन का बाजार, दीपावली तक होती है खूब बिक्री, यहां चेक करें दाम
महिला मजिस्ट्रेट की होगी तैनाती

कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने वाले मार्ग अवरोध मुक्त रहने चाहिए. पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. महिलाओं की सहायता के लिए महिला मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी. मालिनी अवस्थी सहित अन्य कलाकार प्रस्तुति देंगे. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. चार दिवसीय दशहरा महोत्सव में प्रत्येक दिन शाम छह बजे से कार्यक्रम शुरू होगा.

Also Read: बिहार में मॉनसून की हुई विदाई, जानें दुर्गा पूजा पर अपने शहर के मौसम का हाल..
चौकसी बरतने का दिया गया निर्देश

दर्गा पूजा में सप्तमी से लेकर दशमी तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. इसके लिए थाना पुलिस के अलावा 15 सौ अतिरिक्त पुलिस को तैनात कर दिया गया है. बीएमपी, रैफ व अन्य अर्धसैनिकों की ड्यूटी लगायी जायेगी. खासकर संवेदनशील स्थानों फुलवारीशरीफ, पटना सिटी, अशोक राजपथ आदि में विशेष निगरानी व चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. एसएसी इस कार्य के लिए थाना पुलिस के अलावा 1500 अतिरिक्त बल की तैनाती की जायेगी. बता दें कि सभी थानाध्यक्षों को अपने- अपने क्षेत्र में स्थापित किये जाने वाले पंडाल पर नजर रखने का भी आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें