20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के दौरान भागलपुर के सरकारी भवनों में बनेगा आश्रय स्थल, सोशल डिस्टेंसिंग होगी जरूरी

भागलपुर डीएम ने मंगलवार को बाढ़ के पूर्व तैयारी की समीक्षा की. बाढ़ प्रभावित अंचलों में सड़क किनारे सरकारी भवनों में आश्रय स्थल बनाया जायेगा, जिसे मानव आपदा राहत शिविर के रूप में चिह्नित करने का निर्देश एसडीओ व सीओ को दिया.

भागलपुर डीएम ने मंगलवार को बाढ़ के पूर्व तैयारी की समीक्षा की. बाढ़ प्रभावित अंचलों में सड़क किनारे सरकारी भवनों में आश्रय स्थल बनाया जायेगा, जिसे मानव आपदा राहत शिविर के रूप में चिह्नित करने का निर्देश एसडीओ व सीओ को दिया. सामुदायिक रसोई की सुविधा बाढ़ प्रभावित लोगों को दी जायेगी, इसके लिए भी व्यवस्था कर लेने का निर्देश दिया. डीएम ने अपर समाहर्ता को सभी अंचलाधिकारी से बाढ़ पूर्व तैयारी का समीक्षा कर लेने का निर्देश दिया. सभी अंचलों में उपलब्ध सरकारी- गैरसरकारी नाव, मोटरबोट, गोताखोर व लाइफ जैकेट की स्थिति अपडेट करने और सरकारी नावों की मरम्मत करा लेने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि आश्रय स्थल में सोशल डिस्टसिंग मेंटेन करने के हिसाब से भवन का चयन करेंगे. साथ ही पशु केंद्र के लिए भी स्थान चिह्नित कर लेंगे. इस बार पहले से पूरी व्यवस्था कर लेंगे. शिविर में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रहनी चाहिए. सभी स्कूल खाली है. मानव दवा, चिकित्सक टीम, पशुपालन विभाग के पदाधिकारी पशु चारा, दवा आदि की व्यवस्था पूर्व से कर लेंगे.

Also Read: भागलपुर जेएलएनएमसीएच के कोरोना वार्ड से पॉजिटिव मरीज हो गया फरार, जिला में मचा हड़कंप

आश्रय स्थल व उसके प्रभारी की सूची मोबाइल नंबर समेत तीनों अनुमंडल पदाधिकारी से आपदा शाखा के प्रभारी पदाधिकारी प्राप्त कर लेंगे. नियंत्रण कक्ष स्थापित कर लेंगे. अपदा शाखा के प्रभारी को निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देश, व्यावहारिक बातों व कम्यूनिकेशन प्लान का बुकलेट 25 जून से पूर्व तैयार कर लेंगे. गोताखोर की अद्यतन सूची तैयार कर उसके साथ बैठक कर लेंगे. साथ ही नियंत्रण कक्ष के लिए एक पदाधिकारी को नामित कर लेंगे. आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ 25 जून तक बैठक कर लेंगे. बाढ़ प्रमंडल द्वारा राहत व बचाव कार्यों की संयक्त टीम बनाकरएसडीओ व सीओ निरीक्षण करेंगे. बाढ़ प्रमंडल, कहलगांव के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि तौफीर व टपुआ दियारा के साथ सन्हौला में बौरा फाटक, जमीनदारी बांध का प्रोटेक्सन कार्य कराया गया है.

डीएम ने कार्यपालक अभियंता को दिया निर्देश :

डीएम ने कार्यपालक अभियंता को तटबंध सुरक्षा का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. साथ ही नवगछिया के बाढ़ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कटाव की संभावना वाले क्षेत्रों व तटबंध की सुरक्षा के लिए सभी कार्य पूर्ण करा लिया गया है. विभाग द्वारा कराये गये सभी कार्यों का ड्रोन से फोटोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कोटेशन प्राप्त कर ड्रोन कैमरा से कराये गये कार्यों की फोटोग्राफी कराने का निर्देश दिया. डीएम ने सिविल सर्जन को मानव दवा, जल जनित रोगों की रोकथाम के लिए दवा पूर्व से ही उपलब्ध करा लेने का निर्देष दिया। पर्याप्त मात्र में दवा का कीट तैयार कर लेने साथ ही हेलोजन दवा का उपयोग संबंधित पंपलेट बना लेने का निर्देश दिया. पर्याप्त मात्र में ब्लिचिंग पाउडर, डॉक्टर, नर्स की प्रतिनियक्ति करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, आपदा शाखा के प्रभारी पदाधिकारी, कहलगांव व नवगछिया बाढ़ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य तकनीकी पदाधिकारी मौजूद थे.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें