20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Panchayat By-Election: पंचायत उपचुनाव के 3522 पदों के लिए चुनाव प्रचार शुरू, सभी को मिला सिंबल

Bihar Panchayat By-Election: प्रत्याशियों की नाम वापसी के बाद सभी प्रत्याशियों को सिंबल आवंटित कर दिया गया है. सिंबल मिलने के बाद सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में उतर गये हैं. राज्य में पंचायत उपचुनाव के लिए 25 मई को सभी रिक्त पदों का एक साथ इवीएम के माध्यम से मतदान कराया जायेगा.

Bihar Panchayat By-Election: पंचायत उपचुनाव के तहत अब बिहार के गांवों में आम, लीची, ताला चाबी, लेटर बॉक्स, घड़ा, चश्मा, कुल्हाड़ी, मोतियों की माला जैसे सिंबल से प्रत्याशियों ने चुनावी प्रचार शुरू कर दिया. जिन पंचायतों में उपचुनाव कराया जा रहा है वहां पर 23 मई तक प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर अपने पक्ष में एक वोट की मांग कर दी है.

सभी को मिला सिंबल

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव कराया जा रहा है. सोमवार को प्रत्याशियों की नाम वापसी के बाद सभी प्रत्याशियों को सिंबल आवंटित कर दिया गया है. सिंबल मिलने के बाद सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में उतर गये हैं. राज्य में पंचायत उपचुनाव के लिए 25 मई को सभी रिक्त पदों का एक साथ इवीएम के माध्यम से मतदान कराया जायेगा. मतों की गिनती 27 मई को करायी जायेगी. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच 10 से 12 मई के बीच करायी गयी. प्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित थी.

प्रखंड मुख्यालय में होगी मतगणना

आयोग ने पंचायत स्तर के पदों की मतगणना प्रखंड मुख्यालय में संपन्न कराने का निर्देश दिया है. आम चुनाव के बाद रिक्त हुए जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच और पंच के कुल 3522 पदों के लिए चुनाव कराया जा रहा है. पंचायत उपचुनाव में सर्वाधिक 225 पद सीवान जिले में रिक्त है. इसके अलावा सौ अधिक रिक्त पद वाले जिलों में पटना में 150, भोजपुर में 102, नालंदा में 136, गया में 205, नवादा में 139, सारण में 164, गोपालगंज में 126, मुजफ्फरपुर में 112, वैशाली में 123,पूर्वी चंपारण में 145, दरभंगा में 141, मधुबनी में 196, समस्तीपुर में 127, कटिहार में 112, भागलपुर में 107 और बांका में 100 पद रिक्त है.

Also Read: बिहार के हर आदमी को बीमा सुरक्षा योजना से जोड़ने की कवायद, पंचायत में हर शनिवार को लगेगा कैंप
इन पदों को लेकर शुरू हुआ चुनाव प्रचार

  • जिला परिषद सदस्य- 7

  • पंचायत समिति सदस्य -44

  • ग्राम पंचायत मुखिया- 50

  • ग्राम कचहरी सरपंच – 55

  • ग्राम पंचायत सदस्य- 556

  • ग्राम पंचायत पंच- 2810

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें