21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: भागलपुर के 11 समेत बिहार के दो दर्जन से अधिक लोगों के लापता होने की आशंका, मचा कोहराम

ओडिशा बालासोर ट्रेन दुर्घटना में बिहार के भी आठ यात्रियों की मौत हो गयी है. वहीं दर्जनों यात्री जख्मी हैं. जबकि दो दर्जन से अधिक लोग अभी लापता है. जिन्हें लेकर अब उनके परिजनों को आशंका होने लगी है कि ये उसी रेल हादसे का शायद शिकार बन गए हैं. परिजनों में कोहराम मचा है.

ओडिशा के ट्रेन हादसे में बिहार के आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दो दर्जन से अधिक लोग अभी लापता है जिनके बारे में अब ये आशंका जताई जाने लगी है कि ओडिशा बालासोर ट्रेन दुर्घटना में ही ये शिकार बन गए हैं. मृतकों में उत्तर बिहार के चार, जमुई के दो और नवादा के दो लोगों के शामिल होने की अपुष्ट जानकारी सामने आयी है. जबकि तीन दर्जन से अधिक जख्मी और दो दर्जन से अधिक लोगों के लापता होने की आशंका है.

दो दर्जन से अधिक लोग लापता

ओडिशा रेल हादसे में बिहार के आधा दर्जन से अधिक लोगों के मौत की जानकारी उनके परिजनों से मिली है. आधिकारिक घोषणा अभी इसकी नहीं हुई है. वहीं करीब 27 परिवार ऐसे हैं जो अपने परिजन के लापता होने की बात कर रहे हैं और उनका दावा है कि उक्त व्यक्ति उसी ट्रेन में सफर कर रहे थे जिसके साथ हादसा हुआ है. सबसे अधिक भागलपुर में लोग लापता हैं.

भागलपुर में 11 लोग लापता

भागलपुर के सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के कुल 11 मजदूरों के ट्रेन हादसे में शिकार होने की आशंका है. सनोखर थाना क्षेत्र के अगेया संथाली टोला गांव से छह मजदूर ओर जफरा गांव के एक मजदूर का अभी तक पता नहीं चल रहा है. अगेया गांवके रमेश मुर्मू (25) -पिता हंजो मुर्मू, संतलाल मुर्मू (30)- पिता ताला मुर्मू, मोतीलाल टुडु (30)- पिता भगत टुडु, राकेश किस्कू ( 25) -पिता हंजो किस्कू, गंगाराम सोरेन (26)- पिता चंदर सोरेन, रवि मुर्मू (22)- पिता बिटका मुर्मू तथा जफरा गांव के भारत मुर्मू (32)- पिता बदन मुर्मू अपने साथियों के साथ मजदूरी करने निकले थे, लेकिन अभी तक उन लोगों से कोई बातचीत नहीं हो पाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. वो लगातार उनलोगों से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन संपर्क नहीं होने से लोग काफी परेशान हैं. लोग तरह- तरह की चर्चा कर रहे हैं.

Also Read: ओडिशा ट्रेन हादसे का बिहार में परिचालन पर पड़ा असर, पुरी-पटना स्पेशल समेत कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
सन्हौला थाना क्षेत्र से 4 मजदूर लापता

सन्हौला थाना क्षेत्र स्थित महियामा गांव से चार मजदूरों के लापता होने की सूचना है. सभी मजदूरों के ओडिसा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में शिकार होने की आशंका जतायी जा रही है. महियामा गांव के अमरेश कुमार (23) पिता छतीश मंडल, राकेश कुमार (30) पिता भवेश मंडल, सोनू मंडल (20) पिता बिनोद मंडल, सरमोद मंडल (25) पिता चूल्हो मंडल सभी लोग बीते गुरुवार को घर से चैन्नई मजदूरी के लिए निकले थे. सभी लोग गुरुवार को घोघा से सुपर एक्सप्रेस से हावड़ा गये. हावड़ा से शुक्रवार की शाम 3:20 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस से चेन्नई के लिए रवाना हुए थे.

महिला ने बतायी पूरी बात..

सनोज मंडल की पत्नी अनुषा देवी ने बताया कि शुक्रवार को संध्या के करीब छह बजे मोबाइल पर बात हुई थी, जिसमें बताया कि हम लोग हावड़ा से चेन्नई के लिए ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस पकड़ लिये हैं, उसके बाद से मोबाइल से कोई संपर्क नहीं हो रहा है. अभी तक चारों मजदूरों में किसी से मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पा रहा है.

सटीक जानकारी नहीं हो पा रही..

सटीक जानकारी नहीं मिलने से मजदूरों के परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मचा है. कई लोगों का मानना है कि घटना के बाद सभी जख्मी का जिस अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं महियामा गांव के रिश्तेदार नौकरी में है. फोन पर बताया कि चारों मजदूर बेहोशी की अवस्था में अस्पताल में इलाजरत हैं. लेकिन अभी तक सटीक खबर नहीं मिल रही है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें