14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍BRABU का गजब कारनामा! PHD प्रवेश परीक्षा में दे दिया हूबहू 4 साल पहले का प्रश्न पत्र, वीसी ने कहा होगी जांच

BRABU P.HD Entrance Exam: लंबे समय के इंतजार के बाद मुजफ्फरपुर के छह अलग-अलग केंद्रों पर रविवार को हुई प्री-पीएचडी टेस्ट (पैट) परीक्षा 2021 विवादों में है. परीक्षा संपन्न होने के बाद विवि ने शांतिपूर्ण व सफल परीक्षा संपन्न होने का दावा करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी.

BRABU P.HD Entrance Exam: लंबे समय के इंतजार के बाद शहर के छह अलग-अलग केंद्रों पर रविवार को हुई प्री-पीएचडी टेस्ट (पैट) परीक्षा 2021 विवादों में है. परीक्षा संपन्न होने के बाद विवि ने शांतिपूर्ण व सफल परीक्षा संपन्न होने का दावा करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी. लेकिन, परीक्षा के 24 घंटे बाद ही, कुछ छात्रों ने विवि के दावे पर सवाल उठा दिया है. पहली पाली में 100 नंबर के जिस ऑब्जेक्टिव पेपर की परीक्षा हुई, उसका प्रश्न हूबहू दो साल पहले 2019 की पैट परीक्षा में पूछे गए सवालों से मिलता-जुलता है. सिर्फ प्रश्न पत्र के सीरियल नंबर अलग है. इससे प्रश्न पत्र सेट करने वाली एजेंसी के साथ ही परीक्षा आयोजित करने में शामिल विवि अधिकारियों की भूमिका और उनकी कार्यशैली पर बड़ा प्रश्न चिह्न खड़ा हो गया है. हालांकि, मामले की जानकारी जब वीसी डॉ शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी को हुई. तब उन्होंने कहा कि इसकी उच्चस्तरीय जांच करायी जायेगी. कुछ प्रश्न मिलना आम है. अगर सभी के सभी प्रश्न मिल गये हैं, तो थोड़ा संदेह होता है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

2019 के पैट परीक्षा से मिल रहा है प्रश्न पत्र

दो साल पहले 2019 की जो पैट परीक्षा हुई थी, उसमें प्रश्नों के सीरियल नंबर 01-20 अभी 2021 के परीक्षा के प्रश्नों का सीरियल नंबर 31 से 50 है. वहीं, 2019 के सीरियल नंबर 21-50 अभी के परीक्षा के प्रश्न पत्र सीरियल नंबर 01-30 है. मामले का खुलासा पैट-परीक्षा में शामिल हुए कुछ विद्यार्थियों ने ही विवि अधिकारियों से मिल कर किया है.

Also Read: भागलपुर पुल हादसा पर तेज प्रताप यादव भड़के, कहा- हमलोग पुल बना रहे हैं, बीजेपी गिरा रही
परीक्षा से पहले कई को पुराने प्रश्न की थी जानकारी

मामले का जब खुलासा हुआ, तब इस बात की भी चर्चा कैंपस में हो रही है कि परीक्षा से पहले कई अभ्यर्थियों को 2019 में पूछे गये प्रश्न-पत्र की जानकारी थी. छाता चौक के एक किताब दुकानदार ने बताया कि उनके यहां परीक्षा से तीन दिन पहले कई अभ्यर्थी 2019 परीक्षा में पूछे गये प्रश्न पत्र के सेट की खरीदारी के लिए पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें