पटना के वेटनरी कॉलेज में JDU के द्वारा भीम संसद का आयोजन किया गया है. संविधान दिवस के मौके पर यह विशेष आयोजन हुआ है.
इस कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई मंत्री इस कार्यक्रम में पहुंचे.
मंत्री अशोक चौधरी, विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, जमा खान के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आदि इस कार्यक्रम में पहुंचे. सीएम ने लोगों को संबोधित भी किया.
संविधान दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. इसमें सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि भारी संख्या में यहां लोग आए है. राज्य के सर्वे में अनुसूचित जाति की संख्या बढ़ी है.
सीएम ने इस दौरान घोषणा की है कि विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए अभियान चलेगा. सीएम ने इस कार्यक्रम में जानकारी दी है कि उन्होंने बहुत दिनों तक केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार किया था. लेकिन, अब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अभियान चलाया जाएगा.
सीएम ने जानकारी दी कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना राज्य के लिए काफी फायदेमंद होगा. इससे मात्र दो साल के अंदर ही गरीबी दूर हो जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य के विकास के लिए सरकार की ओर से कई कार्य किए गए है. वहीं, आज का दिन खास है. मालूम हो कि इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया था. मंच भी बढ़िया तौर पर सजाया गया था.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी इस दौरान लोगोंं को संबोधित किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की.
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे. इन्होंने भी लोगों का संबोधन किया.