Bihar News: नगर निकायों में भर्ती के लिए संसोधित नियम को जारी किया गया है. नगर निकायों में अब न्यूनतम 18 वर्ष की आयु में ही निम्नवर्गीय लिपिकों की बहाली हो सकेगी. पहले ऐसा नहीं था. साथ ही अनुकंपा बहाली के लिए भर्ती आयोग के अनुशंसा की भी जरूरत नहीं होगी. अनुकंपा उम्मीदवारों की नियुक्ति पर विभाग खुद विचार करेगा. नगर निकायों के लिपिक संवर्ग में खाली पड़े 85 % पदों पर सीधी भर्ती होगी. नगर विकास एवं आवास विभाग ने संशोधित बिहार नगरपालिका लिपिकीय संवर्ग नियमावली (नियुक्त एवं सेवा शर्त) 2023 में प्रावधान किया है.
विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुणीश चावला के हस्ताक्षर से संशोधित नियमावली की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. विभाग द्वारा 2021 में अधिसूचित बिहार नगरपालिका लिपिकीय संवर्ग (नियुक्त एवं सेवा शर्त) नियमावली में निम्नवर्गीय लिपिक के पदों पर बहाली को लेकर न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष थी. अब मूल कोटि के 85 % पद आयोग की अनुशंसा पर सीधी भर्ती और 15% पद सुपात्र कार्यालय परिचारियों से वरीयता सह योग्यता के आधार पर भरे जाने का निर्णय लिया गया है.
Also Read: बिहार: पेयजल पर भरना होगा शुल्क, नगर निगम बोर्ड की बैठक में फैसला, पढ़े डिटेल
नियमावली में पहले सीधी भर्ती के 85 % पद में से ही 10 % पद अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए आरक्षित थे. लेकिन, संशोधित नियमावली में सेवाकाल में मृत्यु होने वाले सरकारी सेवक के आश्रित की सीधी भर्ती हेतु उपलब्ध रिक्त पदों पर अपेक्षित मानदंड पूरा करने वाले अनुकंपाधारियों की नियुक्ति पर विभाग ही विचार कर सकेगा. इसके लिए आयोग की अनुशंसा की जरूरत नहीं होगी.
बता दें कि राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार युवाओं को लगातार नौकरी देने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में अब बीपीएससी के जरिए शिक्षकों की बहाली हो रही है. इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी किया गया है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली की परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा. आयोग बिहार के सरकारी स्कूलों के लिए प्राथमिक, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा लेने जा रहा है. इसमें 79,943 प्राथमिक शिक्षकों, 32,916 माध्यमिक और 57,602 वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती होगी.
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा की बात करें तो इसमें आयोग ने उम्मीदवारों से फिलहाल एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने का आग्रह किया है. डाउनलोड करने से पहले अपनी पासपोर्ट साइज की तस्वीर को 25 केबी में बदल कर डैशबोर्ड पर अपलोड कर दें. आयोग ने कहा कि बीपीएससी नियमों के अनुसार पासपोर्ट आकार के फोटो को निर्दिष्ट आकार में बदलने के लिए फोटो रिसाइजर का उपयोग करें. इसके साथ ही अभ्यर्थी परीक्षा में बैठ सकेंगे. वहीं अब नगर निकायों में भर्ती के लिए संसोधित नियम जारी हुआ है. इसके तहत 18 वर्ष में निम्नवर्गीय क्लर्क की भर्ती ली जाएगी. बता दें कि राज्य में कई युवाओं को बेस्रबी से नैकरी का इंतजार है. वहीं, 18 साल से ही नौकरी मिलने पर एक व्यक्ति के लिए नौकरी पाने की संभावना में इजाफा होता है. वहीं, कुछ महीने पहले नगर सरकार के द्वारा मुजफ्फरपुर नगर निगम में 245 पदों पर बंपर बहाली की स्वीकृति दे दी गयी थी. बताया गया कि नगर निगम में 245 पदों को सृजित किया गया, जिस पर सीधी बहाली व पहले से काम कर रहे कर्मियों की पदोन्नति करते हुए राज्य सरकार के माध्यम से भरी जायेगी. फिलहाल, नगर निकायों के लिपिक संवर्ग में खाली पड़े 85 % पदों पर सीधी भर्ती होने वाली है.
Also Read: बिहार में करंट लगने से आधा दर्जन लोगों की मौत, लापरवाही कैसे पड़ रही भारी, इन 7 घटनाओं से जानें…