21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार शिक्षक भर्ती: एक लाख से अधिक लोगों को मिली नौकरी, टीचरों की बढ़ी संख्या, जानिए महिलाओं की भागीदारी

BPSC Teacher Vacancy: बिहार में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली ली गई है. यहां दो फेज में शिक्षकों की भर्ती हुई. पहले फेज में एक लाख 23 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई.जबकि, दूसरे फेज में 94 हजार से अधिक शिक्षकों की बहाली हुई है.

BPSC Teacher Vacancy: बिहार में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती हो रही है. यहां दो फेज में शिक्षकों की भर्ती ली गई. पहले फेज में एक लाख 23 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई.जबकि, दूसरे फेज में 94 हजार से अधिक शिक्षक बहाल होने जा रहे है. बीपीएससी की ओर से यह भर्ती हुई है. वहीं, शनिवार को सीएम नीतीश कुमार 26 हजार से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. गांधी मैदान में इसके लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई मंत्री इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. शिक्षक बहाली के कारण अब शिक्षकों के अनुपात में भी सुधार हुआ है. टीचरों की संख्या में इजाफा हुआ है. साल 2005 में छात्र और शिक्षकों का अनुपात 65:1 का था. इसमें अब सुधार हो चुका है और यह 35:1 का हो गया है. वहीं, शिक्षा विभाग में भी कई तरह के सुधार देखने को मिले है.

राज्य में शिक्षा के बजट में बढ़ोतरी

शिक्षा को लेकर सरकार की ओर से कई प्रकार के कार्य किए गए है. जानकारी के अनुसार साल 2005 से 2005 के बीच में शिक्षा विभाग का बजट 4261 करोड़ था. यह अब बढ़कर 56, 382 करोड़ हो चुका है. इसी तरह से राज्य में बजट का सबसे बड़ा भाग शिक्षा पर खर्च किया जा रहा है. इसके अलावा नए स्कूल भवनों का निर्माण भी किया गया है. बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. छात्राओं को पोशाक राशि उपलब्ध कराई जाती है. साथ ही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालक/ बालिका प्रोत्साहन योजना आदि का भी सरकार की ओर से संचालन किया जाता है. स्कूल के बच्चों को मुफ्त में किताब और कॉपी उपलब्ध कराई जाती है. मिशन दक्ष की भी शुरुआत की गई है. इसके तहत कमजोर बच्चों को अलग से पढ़ाया जाता है. उनके कक्षा का अतिरिक्त संचालन किया जाता है.

Also Read: बिहार शिक्षक नियुक्ति पत्र LIVE: कुछ घंटो में सीएम नीतीश कुमार शिक्षकों को सौंपेंगे ज्वाइनिंग लेटर
महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान

स्कूल के विद्यार्थियों के लिए सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास का संचालन होता है. वहीं, मालूम हो कि पढ़ाई की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए ही स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है. साथ ही सरकार की ओर से नौकरी का रास्ता भी खोला जा रहा है. वहीं, शिक्षक नियुक्ति में महिलाओं की भागीदारी की बात की जाए तो 51 प्रतिशत महिलाओं की नियुक्ति हुई है. शिक्षक नियुक्ति फेज एक में महिलाएं, पुरुषों से आगे थी. टीचर बहाली की फेज दो में भी महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक है. बिहार सरकार की ओर से महिलाओं को कई प्रकार की सुविधा भी मुहैया कराई जाती है. यहां महिलाओं को पचास प्रतिशत का आरक्षण दिया जाता है. प्रारंभिक विद्यालयों की शिक्षक नियुक्ति में साल 2006 से ही महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाता है.

Also Read: बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का बदला मार्ग, इस ट्रेन का होगा अतिरिक्त ठहराव, देखें लिस्ट
51 प्रतिशत महिलाओं का हुआ चयन

बिहार में आज शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. चयनित शिक्षकों में 51 प्रतिशत महिलाएं है. इस तरह से महिला सशक्तिकरण में राज्य अग्रणी है. छात्र और शिक्षकों के अनुपात में भी सुधार देखने को मिला है. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से शिक्षकों की बहाली ली गई है. इस तरह से शिक्षकों के गुण को भी परखा गया है. वहीं, परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी. कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन किया गया था और एग्जाम केंद्रों पर जैमर भी लगाए गए थे. इसके बाद बायोमेट्रिक से शिक्षकों का उपस्थिति दर्ज की जाती है. वहीं, महिला शिक्षिकाओं को स्कूटी का भी प्रशिक्षण दिया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है कि इन्हें विद्यालय तक पहुंचने में आसानी हो. साथ ही इस तरह से यह समय पर विद्यालय भी पहुंच पाती है. इनकी सुविधाओं का खास ख्याल रखकर इन्हें स्कूटी की ट्रेनिंग का निर्णय लिया गया था.

Also Read: बिहार के स्कूलों में ठंड से एक दर्जन से अधिक बच्चे हुए बेहोश, शिक्षिका भी हुई अचेत, छात्र की गयी जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें