तेज प्रताप यादव के कारण एक बार फिर से बिहार की राजनीति काफी गर्म हो गयी है. बिहार के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे लालू यादव के बड़े बेटे लालू यादव स्टाइल की विरासत को भी संभाल रहे हैं. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव एक निजी कार्यक्रम में अपना भौकाल टाइट करने के लिए पटना से सरकारी हेलीकॉप्टर में अपने दोस्त-मित्रों के साथ सासाराम पहुंचें. इस बात की जानकारी होने के बाद बिहार की राजनीति काफी गरम हो गयी है.
बताया जा रहा है कि वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव अपने बेहद करीबी माने जाने वाले एक निजी सहायक के दादा रामधारी सिंह यादव के तीसरे पुण्यतिथि में खास अतिथि बनकर गए थे. इस मौके पर उन्होंने यहां लगाए गए एक स्वास्थ्य शिविर का भी उद्घाटन किया. साथ ही, पास के राधा माधव मंदिर में पूजा अर्चना की. निजी कार्यक्रम के बादग उन्होंने कैमूर-रोहतास सीमा पर कैमूर जिले में प्रस्तावित खैरा डायवर्सिटी पार्क स्थल का भी मुआयना किया.
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि लोग अपनी गर्लफ्रेंड के लिए पूजा करते, हम अपने माता-पिता के लिए पूजा करने वृन्दावन जाते है. उन्होंने कहा कि वृंदावन में गिरिराज गोवर्धन की 21 किमी के पैदल पद यात्रा को किया है. उन्होंने सुझाव दिया कि युवाओं को जवानी में ही तीर्थयात्रा करनी चाहिए. देसी गाय का दूध पीना चाहिए, क्योंकि देसी गाय के अंदर 33 हजार देवी-देवताओं का वास होता. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपनी घोषणा के अनुरूप युवाओं को रोजगार देने का काम रही है. प्रदेश में यूको टूरिज्म का विकास किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मकर संक्रांति की बधाई दिलवायी.